औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
12 जनवरी 2026 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
जिले में लगभग 40 हजार किलोग्राम खाद्य पदार्थ करवाया सीज एवं नष्ट
बीकानेर, 12 जनवरी। प्रदेश में चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान के तहत दिनांक 6 से 12 जनवरी तक जिले में नमूनीकरण एवं सीजर की कार्यवाही की गई।अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. पुखराज साध ने बताया कि जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पिछले एक हफ्ते में 6 फर्मां पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाहियां की गई। यह कार्यवाहियां बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र तथा करणी औद्योगिक क्षेत्र में मैसर्स श्री बासुकीनाथ उद्योग, मैसर्स एमएम उद्योग, मैसर्स एसके एंटरप्राईजेज, मैसर्स अनिल ऐजेन्सी, मैसर्स बाबू फूड्स तथा मैसर्स केएस फूड्स पर की गई। कार्यवाही के दौरान उपरोक्त फर्मां से मटर दाल, तेल, मोठ दाल, मोगर दाल, रोस्टेड चना, चावल, रसगुल्ले के कुल 7 नमूने लिए गए तथा कुल लगभग 37,855 किलोग्राम खाद्य सामग्री सीज की गई। इसी प्रकार दूषित एवं पुरानी 600 किलोग्राम मोठदाल तथा 1500 किलोग्राम मोगर दाल को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। लिए गए नमूनों को जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जा चुका है तथा जांच रिर्पोट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानू प्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार तथा राकेश गोदारा द्वारा की गई।





0 Comments
यहां व्यक्त कीजिए - खबर आपकी नजर में...