औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 दिसंबर 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : आंगनबाड़ी केंद्रों पर जल कनेक्शनों का पुनर्निरीक्षण होगा
बीकानेर : आंगनबाड़ी केंद्रों पर जल कनेक्शनों का पुनर्निरीक्षण होगा
*जिला पोषण अभियान की त्रैमासिक बैठक आयोजित*
*प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश*
*पोषण ट्रैकर पर सूचनाओं को शत-प्रतिशत वास्तविक एवं अद्यतन अंकित करने के निर्देश*
बीकानेर, 18 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला पोषण अभियान संचालन समिति की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम सिटी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज की जाने वाली समस्त सूचनाओं को शत-प्रतिशत वास्तविक एवं अद्यतन रूप से अंकित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा महिला पर्यवेक्षकों को प्रत्येक केंद्र पर सतत एवं सजग निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में 80 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, नंद घर योजना अंतर्गत चयनित 165 आंगनबाड़ी केंद्र, डीएमएफटी के माध्यम से चयनित 74 आंगनबाड़ी केंद्र एवं समसा अंतर्गत चयनित 78 आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वीकृत समस्त कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में चिकित्सा विभाग को गर्भवती महिलाओं के ममता कार्ड समय पर जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं जलदाय विभाग को जल जीवन मिशन अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर किए गए जल कनेक्शनों का पुनः निरीक्षण कर उनकी भौतिक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश प्रदान किए गए।इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेंटर शिक्षक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने विभागीय प्रगति के बारे में बताया। बैठक में चिकित्सा, शिक्षा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




0 Comments
write views