Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन दिन में 10 पट्टे, 9 भवन निर्माण अनुमति जारी - शहरी समस्या समाधान शिविर : नगर निगम ने लगाया शिविर 209 से अधिक समस्याओं का किया समाधान




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
19 दिसंबर 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

तीन दिन में 10 पट्टे, 9 भवन निर्माण अनुमति जारी - शहरी समस्या समाधान शिविर : नगर निगम ने लगाया शिविर
 209 से अधिक समस्याओं का किया समाधान



https://bahubhashi.blogspot.com

तीन दिन में 10 पट्टे, 9 भवन निर्माण अनुमति जारी - शहरी समस्या समाधान शिविर : नगर निगम ने लगाया शिविर
 209 से अधिक समस्याओं का किया समाधान
बीकानेर, 18 दिसम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम की ओर से शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का अयोजन 16 दिसंबर से दीनदयाल सर्किल पर अंबेडकर भवन में किया जा रहा है।
नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी निर्देशों के तहत इसका आयोजन 24 दिसंबर तक चलेगा। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि शहरी समाधान समस्या शिविर में गत तीन दिवसों में 10 पट्टे जारी किए गए। 2 ट्रेड लाईसेस, 4 फायर एनओसी, 9 भवन निर्माण अनुमति, 12 नामान्तरण जारी किये गये। इनके अलावा शिविर में 162 जनआधार वेरिफिकेशन एवं पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्राप्त 37 आवेदनों की जांच कर संबंधित बैंकों को लोन के लिए प्रेषित किए गए।  मनीष ने हर हेल्पडेस्क के लिए प्रभारी एवं उनके सहयोगी नियुक्त किए हैं। शहरी समस्या समाधान शिविर के नोडल अधिकारी और उपायुक्त यशपाल आहूजा इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने हेल्प डेस्क पर आने व समस्याओं के निस्तारण एवं उन पर आवश्यक कार्रवाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। शिविर प्रभारी राजस्व अधिकारी श्योपत राम ने हेल्पडेस्क पर आने वाली शिकायतों के नियमित संधारण एवं समाधान का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्रीमती किरणदीप कौर, राजस्व अधिकारी सुश्री प्रगति सोलंकी, राजस्व अधिकारी विकास शर्मा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments