औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 दिसंबर 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
हरि प्यारी सेवा समिति चलाएगी 'वस्त्रदान महादान अभियान'
पूर्व सांसद धर्मेंद्र को रहेगा समर्पित
हरि प्यारी सेवा समिति चलाएगी 'वस्त्रदान महादान अभियान'
पूर्व सांसद धर्मेंद्र को रहेगा समर्पित
हरि प्यारी सेवा समिति की ओर से सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र देने का अभियान 'वस्त्रदान महादान अभियान' चलाया जाएगा। यह अभियान बीकानेर के पूर्व सांसद और सिने अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित रहेगा। इससे जुड़े पोस्टर का विमोचन गुरुवार को किया गया। समिति सदस्य विजय कपूर और प्रवीन कुमार घई तथा वीआर फाउंडेशन की अर्चना सक्सेना ने बताया कि संस्था द्वारा गत तीन वर्षों से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष भी यह अभियान जारी रहेगा।
पोस्टर बैनर का विमोचन जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य, प्राच्य विद्या मंदिर प्रतिष्ठान के डॉ. नितिन गोयल, सुनीता स्वामी, आदित्य स्वामी, रवींद्र भटनागर, नवीन मिश्रा , शैलेश चौधरी, आसू राम सोलकी, राजा अजमनी आदि ने किया।




0 Comments
write views