Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर की बेटी शिक्षा सारण ने इतिहास रचा, शूटिंग में 1 स्वर्ण और 2 ब्रॉन्ज जीते




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
19 दिसंबर 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर की बेटी शिक्षा सारण ने इतिहास रचा, शूटिंग में 1 स्वर्ण और 2 ब्रॉन्ज जीते 




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर की बेटी शिक्षा सारण ने इतिहास रचा, शूटिंग में 1 स्वर्ण और 2 ब्रॉन्ज जीते 


नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से डॉ. करणीसिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद,नई दिल्ली में आयोजित 68 वीं नेशनल शूटिंग चेम्पियनशिप कंपीटिशन (10मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा )में बीकानेर की बेटी शिक्षा सारण ने इतिहास रचते हुए 1 स्वर्ण और 2 ब्रॉन्ज सहित 3 मैडल जीतकर जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है ।
शिक्षा ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमशः वूमेन सीनियर टीम में गोल्ड एवं यूथ टीम में ब्रॉन्ज मेडल सहित व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मैडल जीतकर इतिहास रच दिया ।
बीकानेर राजघराने से प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी के बाद शिक्षा दूसरी गर्ल्स है जिसने शूटिंग जैसे पुरुषों के एकाधिकार वाले खेल में अपने आपको साबित कर अपने निशानों से सीधे पदक पर निशाने लगाए ।
शिक्षा ने इसका श्रेय अपने दादा-दादी नाना-नानी और माता पिता सहित अपने परिजनो व दोस्तो के साथ साथ अपने कोच और राजस्थान शूटिंग टीम के मैनेजर और सनराईज शूटिंग एकेडमी के  रघुवीर सिंह को दिया है ।

Post a Comment

0 Comments