Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : पानी न मिला तो महिलाएं पहुंच गईं जलदाय अधिकारी कार्यालय..., फिर हुआ यूं कि...

बीकानेर : पानी न मिला तो महिलाएं पहुंच गईं जलदाय अधिकारी कार्यालय..., फिर हुआ यूं कि...




bahubhashi.blogspot.com 
  3 जून 2025 मंगलवार  
 खबरों में बीकानेर 

बीकानेर : पानी न मिला तो महिलाएं पहुंच गईं जलदाय अधिकारी कार्यालय..., फिर हुआ यूं कि...

स्थानीय बंगला नगर के बाशिंदो सहित महिलाओ ने मुख्य अधिशाषी अभियंता खेमचंद से मिलकर बंगला नगर की विभिन्न गलियों में पानी नहीं पहुंचने की समस्या से अवगत करवाया। इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया की यह समस्या सिर्फ बंगला नगर की नहीं है ।समूचे शहर के यही हालत है। नत्थूसर टंकी , एमएम ग्राउंड टंकी, मुरलीधर टंकी , लक्ष्मीनाथ जी टंकी, गंगाशहर-भीनासर सहित शहर के प्रमुख जल वितरण केन्द्रो से बीकानेर शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। जिससे लोगों के घरों में नहीं आँखों में पानी है। आमजन को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। कही पानी की सप्लॉई को तय समय नहीं है कही दूषित पानी घरों तक पहुँच रहा है। लेकिन विभाग के अधिकारीयों-कर्मचारियों को जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं । उन्होंने चेतावनी दी कि दो दिन में व्यवस्था सुधार नहीं किया गया तो मुख्य अधिशाषी अभियंता के कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा। जिस पर खेमचंद द्वारा शीघ्र उचित समाधान हेतु आश्वस्त किया । संबंधित AEN और JEN को दूरभाष पर मौका निरिक्षण हेतु निर्देशित किया।  व्यास ने जलदाय विभाग के अधिकारीयों विभिन्न क्षेत्रों का मौका मुआयना करवाकर आमजन की समस्याओं से रूबरू करवाया | इस अवसर पर रविकांत वाल्मीकि , नरनारायण स्वामी, जावेद खान, आसिफ पठान, अनिरुद्ध पुरोहित सहित प्रभावित क्षेत्र की महिलाएं भी उपस्थित रही |




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments