आईसीएआई बीकानेर ब्रांच में एडवांस्ड आईटीटी (Advanced ITT) एवं ओरियंटेशन कोर्स के नए बैचों का शुभारंभ
bahubhashi.blogspot.com
3 जून 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
बीकानेर 2 जून 2025
आईसीएआई बीकानेर ब्रांच में एडवांस्ड आईटीटी (Advanced ITT) एवं ओरियंटेशन कोर्स के नए बैचों का शुभारंभ
आईसीएआई बीकानेर ब्रांच में आज एडवांस्ड आईटीटी (Advanced ITT) एवं ओरियंटेशन कोर्स के नए बैचों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में तकनीकी दक्षता के साथ-साथ सशक्त सॉफ्ट स्किल्स का होना भी अत्यंत आवश्यक है। ये दोनों मिलकर छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद चौहान डिप्टी कमिश्नर जीएसटी व विशेष अतिथि के तौर पर गोपालचंद करेला, स्पेशल ऑडिटर कोऑपरेटिव सोसाइटी बीकानेर थे।
इस कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा, सिकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा तथा एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए मोहित बैद भी उपस्थित रहे।
सभी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें कोर्स के माध्यम से अधिक से अधिक सीखने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी ज्ञान, नैतिक मूल्यों तथा व्यवहारिक कौशलों से युक्त एक संपूर्ण प्रोफेशनल के रूप में तैयार करना रहा।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025




0 Comments
write views