बीकानेर : नाली पर पक रही खिचड़ी...!
तीन साल में सात बार नाप लेने एवं दो तीन बार पेमेंट उठाने के बाद भी नाली की समस्या जस की तस
bahubhashi.blogspot.com
3 जून 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
बीकानेर : नाली पर पक रही खिचड़ी...!
तीन साल में सात बार नाप लेने एवं दो तीन बार पेमेंट उठाने के बाद भी नाली की समस्या जस की तस
बीकानेर 2 जून, 2025
ईद उल ज़ुहा नज़दीक है और मदीना मस्जिद के ठीक सामने की सड़क पर गंदगी एवं निर्माण सामग्री यत्र तत्र बिखरी पड़ी है। क्षेत्र से सिटी कोतवाली रोड की तरफ जाने पर मस्जिद के ठीक सामने बनी हुई नाली पिछले काफी वर्षों से खराब पड़ी है। यहां हमेशा पानी नाली से बाहर निकलकर सड़कों पर बहता रहता है लेकिन इस ओर किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया।
नाली के ऊपर लोहे के पतरे बनाए गए थे जो टूट चुके हैं। एक पतरा नाली के ऊपर धंस गया है। आज भी पतरे उसी टूटी फूटी हालत में हैं। ज़िम्मेदारों को बार-बार बताने के बावजूद इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र निवासी हाजी सय्यद हसन अली ने बताया कि सफाईकर्मी इस नाली और मोहल्ले की सफाई करने के लिए हफ्ते में दो बार भी नहीं आते हैं।
उनका आरोप है कि इस नाली पर पतरों के लिए कई बार नाप लिया जा चुका है और दो-तीन बार पेमेंट भी उठाया गया है लेकिन एक बार भी काम नहीं किया गया है। अभी हाल ही में ठेकेदार के कार्मिक काम करने के लिए आए थे मगर सिर्फ खानापूर्ति करके चले गए ।
कुछ महीने पहले सीसी रोड पर डामर रोड सड़क भी बनाई गई थी लेकिन दो दिन बाद बारिश में सड़क टूट गई।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025




0 Comments
write views