Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डॉ आचार्य की चेतावनी : पत्रकार भाषा से चूके, तो भरोसे से भी चूकेंगे

डॉ आचार्य की चेतावनी : पत्रकार भाषा से चूके, तो भरोसे से भी चूकेंगे




bahubhashi.blogspot.com 
 29 मई 2025 गुरूवार  
 खबरों में बीकानेर 

डॉ आचार्य की चेतावनी : पत्रकार भाषा से चूके, तो भरोसे से भी चूकेंगे 

बीकानेर, 30 मई 2025 शुक्रवार 

  जैसे हर व्यवसाय में नैतिकता आवश्यक होती है, वैसे ही पत्रकारिता में भी पेशेवर नैतिकता की अनिवार्यता और प्रासंगिकता सबसे अधिक है। पत्रकारिता केवल रोज़ी-रोटी का ज़रिया नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक जवाबदेही है, जिसमें सच को बेझिझक कहने का साहस और भाषा की मर्यादा दोनों आवश्यक हैं। पेशे के रूप में पत्रकारिता तभी सार्थक मानी जाएगी जब उसमें ज्ञान, संवेदना और ईमानदारी की नींव पर खड़ा नैतिक बोध मौजूद हो। यह उद्गार  डॉ नन्द किशोर आचार्य ने हिन्दी दिवस पर आयोजित "हमारा समय और हिन्दी पत्रकारिता" पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष व्यक्त किए। डॉ. आचार्य ने भाषा को पत्रकारिता का मूल माध्यम बताते हुए कहा कि आज अधिकांश पत्रकार भाषा की शुद्धता के प्रति असावधान हैं। उन्होंने कतिपय शब्दों के उदाहरण दिए।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर चिंता जताई।  कहा कि पत्रकारों को मात्र उपकरण बनने से स्वयं को बचाना होगा । उन्होंने पत्रकारिता की आड़ में हो रहे असामाजिक और अपवित्र कृत्यों पर भी गंभीर टिप्पणी की। 

उन्होंने कहा कि वह समय था जब पत्रकार सत्ता को दिशा देते थे, आज की तरह सत्ता के पिछलग्गू नहीं बनते थे। शर्मा का कहना था कि पत्रकारिता तभी सार्थक होगी, जब उसका उद्देश्य समाज को सजग बनाना और लोकतंत्र को मजबूत करना होगा।

संवाद-मंच के तहत सुमित शर्मा, बुलाकी शर्मा, सुधा आचार्य, शिव कुमार सोनी और बलदेव रंगा ने पत्रकारिता से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं और संभावनाओं पर विचार रखे।
आयोजन बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स और बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।  
 कार्यक्रम के दौरान बीकानेर प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। 
समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती विभा बंसल विशिष्ट अतिथि रहीं। बड़ी संख्या में श्रोता साक्षी बने। संयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद आचार्य ने किया। आभार ज्ञापन गिरिराज मोहता द्वारा किया गया।



  





https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments