6/recent/ticker-posts

मतदाता जागरूकता की मुहीम से जुड़ी सामाजिक संस्थाएं जिले के निजी अस्पताल, लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर शुक्रवार को देंगे मतदान का संदेश



2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️



औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 



खबरों में बीकानेर 📰



























मतदाता जागरूकता की मुहीम से जुड़ी सामाजिक संस्थाएं

जिले के निजी अस्पताल, लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर शुक्रवार को देंगे मतदान का संदेश*

*एक साथ आयोजित होंगी मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियां* 

*लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प*
बीकानेर, 11 अप्रैल। शत प्रतिशत मतदान की मुहीम से अब सामाजिक संस्थाएं भी जुड़ने लगी हैं। इसकी शुरुआत गुरुवार को रत्ताणी व्यासों की बगीची से हुई। जहां बीकानेर सेवा योजना, रत्ताणी व्यास पंचायत समिति एवं शहर की विभिन्न संस्थाओं के लोग जुटे और 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने और इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान उद्योगपति राजेश चूरा, जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, रत्ताणी व्यास पंचायत समिति के अध्यक्ष पं. महेंद्र व्यास, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक किशोर पारीक, पंचायत समिति के संरक्षक सुरेन्द्र व्यास, व्यास पीठासीन पं. भगवान दास व्यास, कार्यक्रम सयोजक योगेश बिस्सा, सहायक अभियंता बाबूलाल कुमावत ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
सभी वक्ताओं ने एक-एक वोट के महत्व को रेखांकित किया। बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि मतदान अवधि तक टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क किया जाएगा और आम मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना के इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, सीमा पारीक, वीणा पारीक, के सी ओझा, रामकुमार ओझा, रामलाल पवार, छोटूलाल चूरा, छगन रंगा, शिवरतन बन, गणेश पुरोहित, जुगल ओझा, गोविन्द ओझा, भावना पांडिया, कृष्णा पंडिया, तनिष पांडिया, सूर्यकान्त व्यास, राजेश बिस्सा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*जिले के निजी अस्पताल, लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर शुक्रवार को देंगे मतदान का संदेश*
*एक साथ आयोजित होंगी मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियां*
बीकानेर, 11 अप्रैल। जिले के निजी चिकित्सा संस्थान, लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर शुक्रवार को प्रातः सवा ग्यारह बजे एक साथ स्वीप का मेगा इवेंट आयोजित करेंगे। शत प्रतिशत व निष्पक्ष मतदान के प्रति आमजन को प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान इन संस्थानों के स्टाफ सदस्य, मरीज व उनके परिजन और आमजन स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान की शपथ लेंगे। विभिन्न संस्थाओं द्वारा रैलियां निकाली जाएंगी व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। यह सभी संस्थान अपने प्रिस्क्रिप्शन व डायग्नोस्टिक रिपोर्ट पर '19 अप्रैल को मतदान अवश्य करें' की मुहर लगाकर तथा मुख्य द्वार व वेटिंग एरिया में बैनर प्रदर्शित कर मतदान का संदेश देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहित सिंह तंवर ने बताया कि प्रत्येक बड़े निजी अस्पताल से जिला स्तर पर एक बड़े जागरूकता नवाचार, रैली, स्ट्रीट शो आदि आयोजित किए जाएंगे। निजी चिकित्सकों के माध्यम से मतदान हेतु वीडियो अपील जारी की जाएगी, जिससे ग्राम स्तर तक आमजन प्रेरित हो सके। इस दौरान आमजन के मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन व सी विजिल ऐप इंस्टॉल करवाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ