Type Here to Get Search Results !

शिक्षकों ने मुख्य सचिव को सौंपा मांग पत्र Teachers handed over demand letter to Chief Secretary

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

शिक्षकों ने मुख्य सचिव को सौंपा मांग पत्र 

*राजस्थान शिक्षक संघ(अम्बेडकर) के प्रदेश संयोजक समिति के अध्यक्ष श्री सोहनलाल गोयल व पूर्व प्रदेश महामंत्री मोडाराम कड़ेला के नेतृत्व में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार का स्वागत अभिनंदन करते हुए संगठन का मांग पत्र निम्न बिंदुओं के साथ सौपा।  
 जिलामंत्री बीकानेर चुनीलाल इनानिया ने बताया कि निम्न मुद्दों पर वार्ता हुई। 
      रोस्टर रजिस्टर संधारण करवाने व बैकलॉग की पूर्ति करवाने।
    नवीन पेंशन बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करवाने ।
      राज्य सरकार के कर्मचारियों व अधिकारियों के माह मार्च के 16 दिनों के वेतन का भुगतान करवाने । 
   RPSC भर्ती 2007 में लगे शिक्षकों को छठे वेतन आयोग में फिसक्सेसन 11170 पर किया गया जबकि 2012 में लगे शिक्षकों को 12900 रुपये पर फिस्क किया वेतन विसंगति का निस्तारण करवाकर समान वेतन दिलाया जाए।
     कोरोना गाईनलाइन के अनुसार जैसे प्रतियोगिता परीक्षा की तरह स्कूलों में कक्षा कक्ष में 16 बालक बैठक व्यवस्था अनुसार क्लासरूम शिक्षण कार्य शुरू करवाने ।
       गत सत्र में बकाया मानदेय कुक्कम हेल्पर व अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की राशि दिलवाये जाए।
    स्कूल शिक्षा में छात्रवृति की मासिक राशि के दर मूल्य सूचकांक अनुसार बढ़ाकर दिलवाने ।
     राज्य कार्यरत योग्यताधारी शिक्षाकर्मी व पैराटीचरो को प्रबोधकों पद पर स्थाई नियुक्त करने ।
      प्रतिबन्धित जिलों से तबादलों से रोक हटाई जाए।
प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ शिक्षक नेता बृजेश पँवार, भगवान सहाय मीणा, बीकानेर जिलाध्यक्ष रोहिताश कांटिया जिलामंत्री चुनीलाल इनानिया आदि 
 मुख्य सचिव राजस्थान सरकार ने जल्द ही मांगो का निस्तारण करवाने का भरोसा दिलाया ।



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies