Type Here to Get Search Results !

संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने थामी ‘जागरुकता की मशाल’ Divisional Commissioner, District Collector and Superintendent of Police held 'torch of awareness'

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 





 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’
संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने थामी ‘जागरुकता की मशाल’
शहरी परकोटे में दिया कोरोना एडवाइजरी की पालना का संदेश

बीकानेर, 29 दिसम्बर। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत मंगलवार को ‘बेटन रिले’ का आयोजन हुआ। कोतवाली थाना परिसर से रवाना होकर यह रिले रामपुरिया हवेलियों के आगे से मोहता चौक, बड़ा बाजार से लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास पहुंची। रिले की शुरूआत संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा, जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने मशाल थामकर की। सभी अधिकारी जागरुकता की मशालें लिए रामपुरिया हवेलियों के पास पहुंचे, जहां उन्होंने यह मशालें स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधियों को सौंपी।

इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से बीकानेर में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका है। हमें जागरुकता के इस जज्बे को बनाए रखना है और बीकानेर को कोरोना मुक्त करने में भागीदारी निभानी है। उन्होंने कहा कि ढाई महीने सतत रूप से चले जागरुकता अभियान ने आमजन में चेतना जगाई। आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना करने लगा है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक नागरिक ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर विश्वास रखा और साथ दिया। कोरोना नियंत्रण को लेकर समय-समय पर जारी एडवाइजरी की पालना की। इस दौरान हमारे कोरोना वारियर्स ने पूरे समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाई। प्रशासन द्वारा जागरुकता का सतत अभियान चलाया गया। इसमें अनेक संस्थाएं भागीदार बनी और जन-जन में चेतना आई। उन्होंने कहा कि चार चरणों में चले इस अभियान के सार्थक परिणाम आज हमारे सामने हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने कहा कि कोरोना काल में सभी ने जनसेवा की भावना से काम किया। इस दौरान पुलिस के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी थी। कोरोना काल ने आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अभियान के चौथे चरण के तहत 31 दिसम्बर को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के प्रति जागरुक किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि बेटन रिले के तहत रामपुरिया हवेलियां क्षेत्र में स्काउट गाइड, मोहता चौक में खिलाड़ियों तथा बड़ा बाजार क्षेत्र में शिक्षकों ने मशाल थामी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने कोरोना काल के दौरान पुस्तक ‘हम अजेय अपराजेय हैं’ की प्रति संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को भेंट की।

 इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, तहसीलदार सुमन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राज कुमार शर्मा, वृताधिकारी पुलिस सुभाष शर्मा, थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, स्काउट गाइड के एएसओसी मान महेंद्र सिंह भाटी, जसवंत सिंह राजपुरोहित, वूमन पावर सोसायटी की डॉ. अर्चना सक्सेना, अब्दुल मजीद खोखर, कैलाश चौधरी, श्वेता जाखटिया, गायत्री, आशा, वैशाली, रेणु वर्मा, परमजीत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies