✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
स्टेशनरी की होम डिलीवरी सुविधा की जरूरत बताई, आनलाइन पढ़ रहे नौनिहाल
बीकानेर बुक स्टेशनर्स एसोसिएसन ने बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फंड में 71000 रुपये जमा करवाए
बीकानेर ।
बीकानेर बुक स्टेशनर्स एसोसिएसन ने बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फंड में 71000 रुपये जमा करवाए । बुक स्टेशनर्स यूनियन के सदस्यों संजय पुगलिया नंदकिशोर मोदी राजेश मदान और मिस्टर मखीजा ने जिला कलेक्टर को यह सहयोग राशि भेंट की । साथ ही आग्रह किया कि स्कूलों द्वारा आनलाइन शिक्षण कार्य जारी है इसलिए बुक स्टेशनर्स को होम डिलीवरी की अनुमति जारी करें क्योंकि स्टूडेंट को स्टेशनरी की परेशानी है और आपूर्ति की आवश्यकता है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी बुक स्टेशनर्स का करोना महामारी के इस मुसीबत वक्त पर सहयोग के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि हम सब मिलकर आगे भी इसी तरह देश पर आई विपदा से लड़ते रहेंगे ।
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓




0 Comments
write views