Type Here to Get Search Results !

लूणकरणसर : प्रधान ने कबड्डी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेट देने की घोषणा की, फुटबॉल में स्कूली राजस्थान टीम में चयनित होनेवाले पवन गोदारा का अभिनंदन किया

खेल देते हैं एकता भाईचारा और परिश्रम की सीख 

प्रधान ने कबड्डी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेट देने की घोषणा की

फुटबॉल में स्कूली राजस्थान टीम में चयनित होनेवाले पवन गोदारा का अभिनंदन किया

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

खेल में एकता भाईचारा और परिश्रम की सीख देते हैं
प्रधान ने कबड्डी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेट देने की घोषणा की
फुटबॉल में स्कूली राजस्थान टीम में चयनित होनेवाले पवन गोदारा का अभिनंदन किया
लूणकरणसर
व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है खेल में एकता भाईचारा और परिश्रम की सीख देते हैं यह उद्गार पूर्व परिवहन एवं गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने व्यक्त किए बेनीवाल शुक्रवार को स्थानीय भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में बेजोड़ खेल प्रतिभाएं हैं मगर उन को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त संसाधन व मार्गदर्शन की आवश्यकता है समारोह में फुटबॉल, बालीबाल व कबड्डी में विजेता एंव उप विजेता टीम को सम्मानित किया गया।इससें पूर्व प्रतियोगिता में हुए फुटबॉल के फाईनल में छात्रावास ने भीखनेरा को 02-0 से हराया।छात्रावास की और से पूनमसिंह व पवन गोदारा ने गोल किये।,कबड्डी में भीखनेरा सीनियर ने भीखनेरा जूनियर को व बॉलीबाल में लूणकरणसर ने पीपेरा को 15-11,15,12 से हराकर विजेता बने।कबड्डी छात्रा का फाइनल मुकाबला काटें की टक्कर का रहा है जूनियर टीम की कप्तान कान्ता व सुमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुएं अपनी टीम की लीड बनाकर रखी लेकिन अंतिम दो मिन्ट में सीनियर टीम की रेडर रूकमा ने सुपर रेड कर तीन खिलाड़ियों को आऊट कर टीम को बराबरी लाकर मैच का रूख बदल दिया तथा द्रोपदी ने दो पोइंट ओर निकाल कर अपनी टीम को 69-66 से चेम्पियन बना लिया। जूनियर टीम के खिलाड़ियों के जोश ओर जूनून पर अनुभव भारी पङा।छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने नगद ईनाम बोछार की वही प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने तहसील क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए छात्रावास में कबड्डी खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेट पंचायत समिति मद से देने की घोषणा की।पुनमराम सारण,रामरख ,अमित चौधरी व राजाराम गाट,धन्नाराम गोदारा ने निर्णायक रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies