6/recent/ticker-posts

मोबाइल हो गए साइलेंट, बोल उठा मेहंदी का रंग - मतदान अवश्य करें

*खबरों में बीकानेर 🎤*

मतदाता जागरुकता अभियानः मेहंदी लगाकर दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

बीकानेर। करवा चौथ मनाने जा रही  महिलाओं ने एक-दूसरे की कलाई पर मेहंदी लगाकर 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों में मताधिकार के उपयोग का संदेश दिया। हाईटेक चुनावी माहौल में मोबाइल थामने वाली काॅलेज छात्राओं ने भी महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मेहंदी लगाई और शत प्रतिशत मतदान  करने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान डूंगर महाविद्यालय की सोनम कुमारी, बिन्नाणी काॅलेज की अनिता स्वामी, एनएसपी की मंशा, एमएस काॅलेज की पूजा, ज्योति, पार्वति, अर्चना यादव और भाग्यश्री का मेहंदी मांडणा सर्वश्रेष्ठ मांडणा के रूप में चयन हुआ। आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा राजकीय डूंगर, महारानी सुदर्शन, बेसिक, नेहरु शारदा पीठ तथा सिस्टर निवेदिता महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने मेहंदी से विभिन्न कलाकृतियां उकेरी एवं ‘बीकानेर की पहचान-शत प्रतिशत मतदान’ का लोगो बनाकर संदेश दिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि करवा चौथ से एक दिन पूर्व महिलाओं ने सुहाग के साथ मतदान की मेहंदी लगाकर सकारात्मक संदेश दिया है।
    बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश बीका ने बताया कि आइसीडीएस द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान में बड़ी भागीदारी निभाई जा रही है।
    इस अवसर पर सहायक निदेषक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. दिग्विजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ