6/recent/ticker-posts

महिलाओं को मिल रहा है रेस कम्प्यूटर ऐजुकेशन में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

*खबरों में बीकानेर 🎤*
रेस कम्प्यूटर ऐजुकेशन में महिलाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
       बीकानेर, रानी बाजार स्थित रेस कम्प्यूटर एजुकेशन में  10 सितम्बर 2018 को मुख्य अतिथि वार्ड नम्बर 20 के पार्षद शिव कुमार  रंगा ने महिलाओं के लिए निःशुल्क आर.के.सी.एल के आर.एस.सी.आईटी 3 माह के कम्प्यूटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता का दीप प्रज्वलित कर किया ।  यह योजना आर.के.सी.एल तथा राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जा रही है।
    पार्षद  रंगा ने कहा कि कम्प्यूटर के ज्ञान के बिना आपकी शिक्षा अधूरी है ।  जिन महिलाओं व लड़कियों का सलेक्शन रेस कम्प्यूटर ऐजुकेशन में हुआ है उनको कम्प्यूटर सीखने का यह स्वर्णिम अवसर मिला है जिसका वे नियमित रूप से उपस्थित होकर पूरा लाभ उठाये ।  चयनित लड़कियों व महिलाओं को निःशुल्क पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण किया गया ।
       रेस कम्प्यूटर ऐजूकेशन के निदेशक फूलचन्द बांठिया ने कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करते रहने का भरोसा दिलाया ।
संस्थान को आर. के. सी. एल. द्वारा एकेडमिक ऐक्सीलेन्ट का अॅवार्ड मिला हुआ है तथा पीएसए के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। 
- ✍️ मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ