6/recent/ticker-posts

राजस्थान में तीसरे मोर्चे के दावे के साथ असपा का फलसफा : सर्वसमाज के लिए विनाश सिद्ध होगा एटरोसिटी

असपा का फलसफा : सर्वसमाज के लिए विनाश सिद्ध होगा एटरोसिटी एक्ट 

बीकानेर। जातिगत आरक्षण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रमुख मुद्दे को लेकर राजस्थान में तीसरे मोर्चे के दावे के साथ अनारक्षित समाज पार्टी (असपा) ने  एटरोसिटी एक्ट को सभी समाज को ऐसे नुकसान पहुंचाने वाला बताया जिनकी भरपाई सदियों तक न हो सकेगी। असपा आर्थिक आधार पर आरक्षण की पैरोकार है और मजबूती के साथ राजस्थान में अपनीं नींव पर इमारत बनाने में जुटी है। असपा का  दावा है कि कांग्रेस व भाजपा की कपटी चालों से तंग आ चुके प्रदेशवासी अब न तो इनको चुनेंगे और न ही नोटा पर बटन दबाएंगे। मजबूत विकल्प के रूप में मतदाता असपा को चुनेंगे क्योंकि  नोटा चुनने की मजबूरी खत्म हो गई है। असपा पदाधिकारियों ने ऐसा दावा  गंगाशहर स्थित पार्टी के कार्यालय में हुई बैठक में कियाा। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी डी.पी. जोशी ने की। उन्होंने जिला एवं संभाग प्रभारी से वार्ड एवं बूथ प्रभारियों की नियुक्तियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। 
बैठक में जोशी ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए रामकुमार व्यास को प्रभारी  व युवा प्रकोष्ठ में बीकानेर पूर्व से राहुल मारू तथा पश्चिम से आशिष कुमार व्यास को प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की। एडवोकेट पंकज जोशी को विधि प्रकोष्ठ का संभाग प्रभारी बनाया गया।  जिला प्रभारी विनोद भाटी ने कहा कि वर्ष 2020 में जातिगत आरक्षण की अवधि दस साल और आगे नहीं बढ़े इसके लिए हमें संगठित होकर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना पड़ेगा। उन्होंने एटरोसिटी एक्ट से सभी समाज को होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया।  महिला प्रभारी अनु केवलिया ने विश्वास जताया कि यदि पार्टी कार्यकर्ता आमजन तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाए तो हर तबका हमारे साथ जुड़ेगा और इस विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत निश्चत है।
-✍️ मोहन थानवी 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ