6/recent/ticker-posts

केंद्रीय मंत्री ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर ई-लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का शिलान्यास






















✍️

केंद्रीय मंत्री ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर ई-लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का शिलान्यास









महापौर के विशेष प्रयास से निशुल्क मिली हुई 50 करोड़ की साढ़े तीन बीघा जमीन, भावी पीढ़ी के लिए होगी लाभदायक

*सीएसआर और सांसद निधि से तहत व्यय होगी 15 करोड़ से अधिक राशि*

बीकानेर, 16 मार्च। केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को कांता खतूरिया कॉलोनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर ई-लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया। इसके लिए महापौर के प्रयासों से नगर निगम द्वारा लगभग पचास करोड़ रुपए की साढ़े तीन बीघा जमीन निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। वहीं सीएसआर और सांसद निधि से पंद्रह करोड से अधिक राशि से इसका निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि यह ई-लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम बाबा साहेब के 'पे बैक टू सोसाइटी' ध्येय वाक्य की दिशा में बढ़ा कदम है, जो भावी पीढ़ी के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न इस लाइब्रेरी में 500 युवा एक साथ बैठकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। वहीं यहां 500 बैठक क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। भविष्य में 500 की अतिरिक्त बैठक क्षमता वृद्धि की संभावना भी रहेगी। 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस पर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत 15 करोड रुपए होंगे। वहीं चार दीवारी का निर्माण सांसद निधि से करवाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश बने। इसी श्रृंखला में बीकानेर को विकसित शहर बनाने के लिए भी तेजी से कार्य किया जा रहे हैं। यहां रेल और हवाई सेवा विस्तार के साथ अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ई-लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम के संचालन के लिए नगर निगम, सीएसआर प्रतिनिधियों तथा संचालक मंडल के मध्य त्रि पार्टी एग्रीमेंट किया जाएगा। जल्दी ही यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्रीय कानून मंत्री ने अन्य क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक ई-लाइब्रेरी तैयार करने तथा शहरी क्षेत्र में परंपरागत रूप से संचालित किए जा रहे वाचनालयों को ई-लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर भी बात रखी।

महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि यह ई-लाइब्रेरी बीकानेर के विकास में एक नए आयाम के रूप में देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस नवाचार में प्रभावी भूमिका रहेगी। इसका निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर में विकास की सभी संभावनाओं पर कार्य किया जा रहा है। 

श्रीमती सुशीला कंवर ने बताया कि नगर निगम द्वारा निगम बैठक में साढ़े तीन बीघा जमीन लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम के लिए निशुल्क आरक्षित की गई। इसका उद्देश्य निगम द्वारा युवाओं के लिए अध्ययन योग्य वातावरण मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की सपनों को साकार करने में निगम द्वारा कोई कमी नहीं रखी जाएगी। 

इस दौरान उपमहापौर श्री राजेंद्र पंवार, पार्षद श्री विनोद धवल, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, नगर निगम आयुक्त श्री अशोक कुमार असीजा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल, महापौर श्रीमती राजपुरोहित और अन्य अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। अतिथियों ने शिला पट्टिका का अनावरण किया। 
इस अवसर पर गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, संपत पारीक, गोकुल जोशी, विक्रम राजपुरोहित, मुकेश पंवार, नेमी चंद तंवर, अजय खत्री, सुमन जैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ