औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
7 जनवरी 2026 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
शहर की समस्याओं के समाधान के लिए संभागीय आयुक्त से मिले अभाव अभियोग विभाग पदाधिकारी
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक के नेतृत्व में शहर की लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था एवं बढ़ते ट्रैफिक जाम को शीघ्र ही सुधारने मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया शिष्ट मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ,महासचिव गौरी शंकर गहलोत, शहर अध्यक्ष नंदलाल गहलोत, देहातउपाध्यक्ष हरीश वाल्मीकि, शहर कांग्रेस के महासचिव प्रेम जोशी, राजीव गांधी विचार मंच के शहर अध्यक्ष अजय जेदिया ,महासचिव लालचंद गहलोत विभाग के लक्ष्मी नारायण पवार कांग्रेस सेवा दल के नरसिंह दास व्यास मौजूद रहे ।*ज्ञापन में बताया गया की शहर में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट है जिस के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त _व्यस्त हो रहा है शहर में ट्रैफिक का बुरा हाल है स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जनता प्रतिदिन होने वाली भीड़ और जाम से परेशान है इसके साथ ही दुकानदारों ने सड़कों पर भी फुटपाथ को अतिक्रमण से घेर लिया है जिससे पूरा आवागमन बाधित हो गया है शहर के प्रमुख हर चौराहों कोट गेट ,के इ एम रोड, रानी बाजार, सूरज टॉकीज ,दोनों गजनेर रोड़ जस्सुसर गेट , भुट्टो का चौराहा , पुलिस लाइन ,उर्मूल डेरी,अंबेडकर सर्किल, पंडित धर्म कांटा,नथु सर गेट , परशुराम सर्किल , सोनगिरी कुआं से दाऊजी रोड पीबीएम अस्पताल क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर सर्किल मेडिकल कॉलेज चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस नदारद हे । पूर्व में यहां सिग्नल पॉइंट लगे थे परंतु अब नजर नहीं आ रहे हैं इसके अलावा यहां की टूटी हुई सड़के खस्ता हालत में है हर जगह गड्ढों के कारण सड़कों के हाल बद से बदतर हैं सिवरेज लाइन के कार्य चलने की वजह से शहर की सारी सड़के खुदी पड़ी है इससे जनता का आवागमन बाधित हो रहा है कई बार ऐसे हालत हो जाते हैं की सड़कों पर घंटों जाम लग जाता है । ज्ञापन में मांग की गई हे कि शीघ्र ही बिगड़ती शहर की यातायात व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मजबूर होकर जन _आंदोलन किया जाएगा । ज्ञापन का संज्ञान लेने के बाद संभागीय आयुक्त विश्राम मीना ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों की एक बैठक कर उक्त सभी ट्रैफिक समस्याओं का निस्तारण करेंगे उन्होंने तत्काल फोन पर संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया ।





0 Comments
write views