Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एबीवीपी बीकानेर महानगर की नई कार्यकारिणी घोषित, डॉ. दिवाकर चौधरी अध्यक्ष व मेहुल शर्मा बने मंत्री




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
14 जनवरी 2026 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

एबीवीपी बीकानेर महानगर की नई कार्यकारिणी घोषित, डॉ. दिवाकर चौधरी अध्यक्ष व मेहुल शर्मा बने मंत्री





https://bahubhashi.blogspot.com

एबीवीपी बीकानेर महानगर की नई कार्यकारिणी घोषित, डॉ. दिवाकर चौधरी अध्यक्ष व मेहुल शर्मा बने मंत्री

बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बीकानेर महानगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह का बीकानेर प्रवास रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा, कार्यपद्धति एवं आगामी सत्र की कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया।
निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह प्रांत प्रमुख ने महानगर अध्यक्ष पद पर डॉ. दिवाकर चौधरी तथा महानगर मंत्री पद पर मेहुल शर्मा की औपचारिक घोषणा की। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने गत कार्यकारणी का समय पूर्ण होने की घोषणा की। महानगर परिषद में पिछले एक वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें संगठन की प्रमुख गतिविधियों, छात्रहित से जुड़े आंदोलनों एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही आगामी सत्र में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा भी साझा की।
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष डॉ. दिवाकर चौधरी ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महानगर परिषद की घोषणा की। परिषद में सहमंत्री के रूप में योगेन्द्र सिंह, केशव आचार्य, भागीरथ गोदारा, शालू गहलोत, जितेन्द्र सिंह बिका, मनीष एवं आकाश पंडित को दायित्व सौंपे गए तथा परिषद के विभिन्न आयाम,कार्य,गतिविधि के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी नव दायित्ववानों का अभिनंदन के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने छात्रहित एवं राष्ट्रहित में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments