औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
5 जनवरी 2026 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
उदयरामसर के सार्वजनिक वाचनालय में वितरित किया साहित्य
*राज्य सरकार के दो वर्षः उदयरामसर के सार्वजनिक वाचनालय में वितरित किया साहित्य*
*सरकार की योजनाओं की दी जानकारी*
बीकानेर, 5 जनवरी। राज्य सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रकाशित प्रचार साहित्य वितरण के अभियान सोमवार को जारी रहा। इस दौरान ग्राम पंचायत उदयरामसर द्वारा संचालित सार्वजनिक वाचनालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में गत दो वर्षों मे किए गए कार्यों, उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का संकलन किया गया है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, वृद्धजनों सहित प्रत्येक वर्ग के लिए इस दौरान ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने विभाग की मासिक पत्रिका सुजस, व्हाट्सऐप ग्रुप, वेबसाइट आदि की जानकारी दी और अभियान के बारे में बताया। जिला परिषद के आईईसी काॅर्डिनेटर गोपाल जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए सार्वजनिक वाचनालय युवाओं के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। यहां युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का बेहतर वातावरण मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान युवाओं के प्रश्नों के जवाब दिए गए।





0 Comments
write views