औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 दिसंबर 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
Suspend : बीकानेर में 11 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस Suspended
Suspend : बीकानेर में 11 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस Suspended
अनियमितताएं पाए जाने ग्यारह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित*
बीकानेर, 19 दिसम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर ग्यारह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि जिला अस्पताल (सेटेलाइट हॉस्पिटल) के सामने चौखूंटी रोड स्थित ए राजा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 22 से 24 दिसम्बर तक 3 दिनों के लिए, छत्तरगढ़ स्थित बी एस मेडिकल एंड आयुर्वैदिक स्टोर, पूनरासर स्थित भारत मेडिकोज एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 22 से 26 दिसम्बर तक, झझू स्थित खेतेश्वर मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 23 से 27 दिसम्बर तक 5 दिनों के लिए, नोखा स्थित नोखा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 23 से 29 दिसम्बर तक 7 दिनों के लिए, बीकमपुर स्थित जी के मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 22 से 31 दिसम्बर तक एवं गजरुपदेसर स्थित पूजा फार्मेसी, दंतौर स्थित नवजीवन हेल्थ केयर सेंटर, रंगीला चौक छत्तरगढ़ स्थित योगेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 23 दिसम्बर से 1 जनवरी तक 10 दिनों के लिए, दम्माणी धर्मशाला के पास स्थित दीपक मेडिकल एजेंसी का अनुज्ञापत्र 22 दिसम्बर से 5 जनवरी तक 15 दिनों के लिए, हंसेरा स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 22 दिसंबर से 8 जनवरी तक 18 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।




0 Comments
write views