औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
13 दिसंबर 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राज्य सरकार के दो वर्ष: प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विकास रथों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने दो वर्ष में किए ऐतिहासिक कार्य : गजेंद्र सिंह
राज्य सरकार के दो वर्ष: प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विकास रथों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने दो वर्ष में किए ऐतिहासिक कार्य : गजेंद्र सिंह
बीकानेर, 13 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत शनिवार को हुई। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बीकानेर के सातों विधानसभा क्षेत्रों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह रथ, राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और जन कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाएंगी। यह रथ दूरस्थ गांव और ढाणियों तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गत दो वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। यह रथ आमजन तक इनकी जानकारी पहुंचाएंगे। उन्होंने विकास रथों के संचालन की सघन मॉनिटरिंग करने तथा निर्धारित रूट के अनुसार इनका संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर सहित अन्य उच्च अधिकारी इनकी मॉनिटरिंग करें।
*सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ*
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने परिवहन विभाग द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाई। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत ऑटो रिक्शा तथा दुपहिया वाहन चालकों ने रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। उन्होंने 25 दिव्यांग दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए।
इस दौरान बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, श्याम पंचारिया, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।





0 Comments
write views