औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
"जरूरतमंदों को नि:शुल्क मिलेंगे चिकित्सा उपकरण, समाजसेवा की दिशा में सशक्त पहल"
बीकानेर 14 दिसम्बर 2025
"जरूरतमंदों को नि:शुल्क मिलेंगे चिकित्सा उपकरण, समाजसेवा की दिशा में सशक्त पहल"
भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर ने प्रारम्भ किया स्थायी प्रकल्प ‘आरोग्य सहारा’
भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर द्वारा श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट, सुरजपुरा के सहयोग से स्थायी सेवा प्रकल्प ‘आरोग्य सहारा’ का शुभारम्भ श्री दुर्गा माता मंदिर, सुरजपुरा, बीकानेर में गरिमामय वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानन्द महाराज, कार्यक्रम एवं भारत विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्षा डॉ. दीप्ति वहल, श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट, सुरजपुरा के अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा तथा भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर के अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा माँ भारती एवं प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानन्द के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं ‘वन्दे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानन्द महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद समाज के प्रति अपने दायित्वों का निरंतर एवं प्रभावी रूप से निर्वहन कर रही है। ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों के लिए परिषद निश्चित रूप से बधाई की पात्र है। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से आगे आकर इस प्रकार के कार्यों में सहयोग देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम एवं भारत विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्षा डॉ. दीप्ति वहल जी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आरोग्य सहारा’ प्रकल्प मात्र चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव करुणा, परोपकार एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को साकार करने वाला प्रकल्प है। उन्होंने अपनी ओर से तथा प्रांत की ओर से भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट, सुरजपुरा, बीकानेर के अध्यक्ष श्री ब्रजेश शर्मा जी ने मंदिर परिसर को इस पुनीत कार्य हेतु चयनित किए जाने पर भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि मंदिर ट्रस्ट इस प्रकल्प में सदैव अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करता रहेगा।
समारोह के अंत में भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानन्द महाराज, प्रांतीय अध्यक्षा डॉ. दीप्ति वहल, ब्रजेश शर्मा, मंदिर ट्रस्टीगण एवं उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रकल्प से जुड़े सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही यह प्रकल्प मूर्त रूप ले सका है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। सभी आगन्तुकों अपना अमूल्य समय देने के लिये धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनिल टुटेजा ने बताया कि इस प्रकल्प के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद जनमानस के लिए व्हीलचेयर, नेब्युलाइज़र, बेड, वॉकर, ऑक्सीमीटर, सक्शन मशीन, एयर मैट्रेस, ऑक्सीजन सिलेंडर, ड्रिप ग्लूकोज स्टैंड, पेशेंट मॉनिटर डिस्प्ले, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि चिकित्सीय उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। भविष्य में और भी उपयोगी उपकरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रकल्प का संचालन मंदिर प्रांगण से किया जाएगा। उपकरण की आवश्यकता होने पर इच्छुक व्यक्ति अध्यक्ष राजीव शर्मा जी से संपर्क कर नि:शुल्क उपकरण प्राप्त कर सकते हैं।
भारत विकास परिषद की ओर से संरक्षक सुभाष मित्तल, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





0 Comments
write views