औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
26 दिसंबर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने ऊंट उत्सव के पोस्टर का किया विमोचन
बीकानेर, 26 दिसम्बर। केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 9 से 11 जनवरी तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पोस्टर का शुक्रवार को विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। उन्होंने यहां की परम्पराओं और रीति-रिवाजों को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऊंट उत्सव ने बीकानेर को नई पहचान दी है। इसका आयोजन वृहद स्तर पर किया जाए। इस दौरान श्रीमती सुमन छाजेड़, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ और सहायक निदेशक महेश व्यास आदि मौजूद रहे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को तीन दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।





0 Comments
write views