Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी को लेकर बॉक्स कास्टिंग का कार्य हुआ शुरू बीडीए, निगम और पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट हर हाल में हों समय पर पूरे, 7 या 15 दिन में अधिकारी करें मॉनिटरिंग - सुमित गोदारा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
26 दिसंबर 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी को लेकर बॉक्स कास्टिंग का कार्य हुआ शुरू 
बीडीए, निगम और पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट हर हाल में हों समय पर पूरे, 7 या 15 दिन में अधिकारी करें मॉनिटरिंग - सुमित गोदारा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री




https://bahubhashi.blogspot.com

कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी को लेकर बॉक्स कास्टिंग का कार्य हुआ शुरू 
बीडीए, निगम और पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट हर हाल में हों समय पर पूरे, 7 या 15 दिन में अधिकारी करें मॉनिटरिंग -  सुमित गोदारा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

*खाद्य मंत्री गोदारा ने बीडीए, निगम, पीडब्ल्यूडी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का किया रिव्यू*

*अगले माह जनवरी के आखिर तक 3-4 नई कॉलोनी लेकर आएगा बीडीए*

*बीडीए कार्मिकों को नई कॉलोनियों का इंचार्ज बनाने के निर्देश*

*बीडीए का राजस्व 90 करोड़ से बढ़कर हुआ 332 करोड़*

*जयपुर के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर तैयार हो रही कबीर वाटिका*

*अगले दो-तीन महीनों में आ जाएंगी 20 इलेक्ट्रिक सिटी बस*



बीकानेर, 26 दिसंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा ने कहा कि बीडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी के जो भी बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं उन्हें हर हाल में समय पर पूरा करें और गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। साथ ही प्रत्येक 7 दिन में या 15 दिन में इन कार्यों की मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें।  गोदारा शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में बीडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी के जिले में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट्स और कार्यों का रिव्यू कर रहे थे। 

*बीडीए कार्मिकों को नई कॉलोनियों का इंचार्ज बनाने के निर्देश* 
बैठक में  गोदारा ने जोड़बीड़ कॉलोनी को चैलेंज के रूप में लेते हुए वहां हाई मास्क लाइट लगाने, स्ट्रीट लाइट लगाने और कॉलोनी को पूरी तरह से डेवलप करने को लेकर प्लान बनाने, नई कॉलोनियों को लेकर बीडीए कार्यालय के कार्मिकों को कॉलोनी इंचार्ज बनाने, मेडिकल कॉलेज चौराहे को ठीक करने, भीमसेन सर्किल पर वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाकर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, ब्रह्मकुमारी आश्रम के पास वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने, कोटगेट सांखला फाटक अंडरब्रिज का कार्य अगले छह माह में पूर्ण करने, रानी बाजार आरयूबी ठीक करने, शिवबाड़ी चौराहे से शिवबाड़ी मंदिर तक रोड़ को 10 मीटर चौड़ी करने, अंबेडकर सर्किल से तुलसी सर्किल तक रोड़ को ठीक करने, पीबीएम हॉस्पिटल परिसर से निराश्रित पशुओं और श्वानों को हटाने, नई बन चुकी सड़कों पर लाइनिंग व जेब्रा क्रॉसिंग करने इत्यादि निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

*बीडीए का राजस्व 90 करोड़ से बढ़कर हुआ 332 करोड़*
बैठक में बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि बीडीए को पिछले वर्ष 90 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ जो इस साल करीब चार गुणा बढ़कर 332 करोड़ हो गया। जोड़बीड़ योजना का इसमें अहम योगदान रहा। जोड़बीड़ को लेकर पहली बार ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। बीडीए की नई बिल्डिंग भी जोड़बीड़ में अगले दो साल में प्रथम फेज में 37 करोड़ और द्वितीय फेज 5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो जाएगी। 5 करोड़ की लागत से ही जोड़बीड़ में आयुर्वेद कॉलेज का निर्माण होगा। 

*अगले माह जनवरी के आखिर तक 3-4 नई कॉलोनी लेकर आएगा बीडीए*
बीडीए कमिश्नर श्रीमती गुप्ता ने बताया कि बीडीए अगले माह जनवरी के आखिर तक 3-4 नई कॉलोनियां भी लेकर आएगा। रेरा में रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है। साथ ही बताया कि जोड़बीड़ में प्रथम पांच मकान बनाने वालों को भी रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर इत्यादि बीडीए की ओर से निशुल्क बनाकर देने जैसी पेशकश भी की जाएगी।  

*जयपुर के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर तैयार हो रही कबीर वाटिका*
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि 22 हैक्टेयर में 55 करोड़ की लागत से कबीर वाटिका का निर्माण अगले दो साल में पूर्ण हो जाएगा। जयपुर में सेंट्रल पार्क बनाने वाली फर्म को ही इसका ठेका दिया गया है। सेंट्रल पार्क से भी अच्छा पार्क बीकानेर में तैयार होगा। 

*अगले दो-तीन महीनों में आ जाएंगी 20 इलेक्ट्रिक सिटी बस*
निगम कमिश्नर  मयंक मनीष ने बताया कि इलेक्ट्रिक सिटी बसों को लेकर एमजीएसयू के सामने बस डिपो बन रहा है। आगामी दो से तीन महीनों में 20 बसें केन्द्र सरकार की ओर से आ जाएंगी। फिर 10-10 बसें और आएंगी। इलेक्ट्रिक सिटी बसों का रूट भी तैयार किया जा रहा है।

*कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी को लेकर बॉक्स कास्टिंग का कार्य हो चुका है शुरू* 
बैठक में पीडब्ल्यूडी के एसई ओपी मंडार ने बताया कि कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी को लेकर बॉक्स कास्टिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है। रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता  ललित ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई ओपी मंडार, आरएसआरडीसी पीडी श्रीमती शिल्पा कच्छावा समेत पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता समेत निगम, और बीडीए के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments