Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पोस्टर का किया विमोचन और जिले की अन्य प्रमुख खबरें




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
24 दिसंबर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पोस्टर का किया विमोचन और जिले की अन्य प्रमुख खबरें 
बज्जू क्षेत्र के दौरे पर रहीं जिला कलक्टर, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लगातार दूसरे दिन कई कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, बीकानेर पंचायत समिति के गांवों को दी कई सौगातें
जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 30 दिसंबर को
जिला स्तरीय किसान सम्मेलन
उन्नत किसान समृद्ध किसान का सजीव प्रसारण






https://bahubhashi.blogspot.com


*अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव- 9 से 11 जनवरी 2026*

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पोस्टर का किया विमोचन और जिले की अन्य प्रमुख खबरें 

*ऊंट उत्सव के साथ होगा बर्ड फेस्टिवल का भी आयोजन*

*रायसर और सादुल क्लब ग्राउंड में पैरामोटरिंग का होगा आयोजन*

बीकानेर, 23 दिसंबर। जिले में इस बार 9 से 11 जनवरी तक आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को एडीएम प्रशासन श्री सुरेश यादव की अध्यक्षता में बैठक का आय़ोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में श्री यादव ने तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौंबद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। 

*ऊंट उत्सव के साथ होगा बर्ड फेस्टिवल का भी आयोजन*
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक  अनिल राठौड़ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान वन विभाग के सहयोग से बर्ड फेस्टिवल का आयोजन भी जोड़बीड़ स्थित लव कुश वाटिका में 10 जनवरी को किया जाएगा। वन विभाग के डीएफओ श्री संदीप छंगाणी ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल में लव कुश वाटिका और जोड़बीड़ में नेचर वॉक व बर्ड वॉचिंग किया जाएगा। श्री छंगाणी ने बताया कि जोड़बीड़ में 6 प्रकार के गिद्ध की प्रजाति के अलावा 10 से अधिक शिकारी पक्षी चील, बाज, शिखरा इत्यादि की प्रजाति पाई जाती है। इसके अलावा मरू लोमड़ी, चिंकारा, सरीसृप प्रजाति के जीव जंतु भी बड़ी संख्या में देखने को मिलेंगे। 

*रायसर और सादुल क्लब ग्राउंड में पैरामोटरिंग का होगा आयोजन* 
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक  अनिल राठौड़ ने बताया कि इस बार कर्नल वी.एस.राठौड़ की विंग मास्टर्स कंपनी के सहयोग से पैरामोटरिंग का आयोजन भी सादुल क्लब ग्राउंड में 10 जनवरी को और रायसर में 11 जनवरी को किया जाएगा। कर्नल वी.एस.राठौड़ ने बताया कि इस दौरान बीकानेर शहर का जॉय राइडिंग के जरिए एरियल एक्सपीरियंस करवाया जाएगा। साथ ही स्मॉक शो, फ्लावर ड्रॉप का आयोजन किया जाएगा। 

*प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए 6 जनवरी तक जमा करवा सकेंगे फार्म* 
 राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेेने के लिए प्रतिभागियों को आवेदन प्रपत्र 19 दिसंबर से पर्यटन सेवा केंद्र में मिलने शुरू हो गए हैं। कार्यालय समय में आवेदन लिए जा सकते हैं। आवेदन प्रपत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 06 जनवरी रखी गई है।   

*पीले चावल बांट कर होगी तीन दिवसीय ऊंट उत्सव की शुरुआत*
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक  अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव 9 जनवरी से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले 2 जनवरी को जिला मुख्यालय के लोगों को उत्सव में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटने का कार्य ''आवण री मनुहार'' सुबह 8 बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों में किया जाएगा। इस दौरान ऊंटों के साथ रोबिले चलते नजर आएंगे।    

*09 जनवरी को हेरिटेज वॉक से होगी ऊंट उत्सव की रंगारंग शुरुआत*
संयुक्त निदेशक श्री राठौड़ ने बताया कि 09 जनवरी को हमारी विरासत कार्यक्रम के तहत ''हेरिटेज वॉक'' का आयोजन सुबह 08 से 10 बजे तक लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से रामपुरिया हवेली तक किया जाएगा। जो बड़ा बाजार, मोहता चौक, हनुमानगढ़ मंदिर, असानिया चौक होते हुए रामपुरिया हवेली पहुंचेगी। तत्पश्चात सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जिला उद्योग केन्द्र की ओर से ''मान मनुहार'' कार्यक्रम के तहत ''ट्रेडिशनल बीकानेरी फूड फेस्टिवल'' का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र में किया जाएगा।सुबह 11 से शाम 05 बजे तक डॉ करणी सिंह स्टेडियम में ''ऊंटां रो इतिहास-विरासत के साथ'' के अंतर्गत कला प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान राज्य अभिलेखागार की ओर से किया जाएगा। दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक धरणीधर ग्राऊंड में प्राऊड एंड प्राइड ऑफ बीकानेर कार्यक्रम के तहत मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण शो और ढोला मारू कॉम्पिटिशन का भव्य आयोजन होगा। तत्पश्चात धरणीधर ग्राऊंड पर ही शाम 7 से रात 10 बजे तक ''बीकाणा री आवाज'' ( वॉयस ऑफ बीकानेर) कार्यक्रम के अंतर्गत ''लोकल ग्रुप म्यूजिकल बैंड कॉम्पिटिशन'' का आयोजन होगा। जिसमें विजेता टीम का प्रदर्शन अगले दिन डॉ करणी सिंह स्टेडियम में भी करवाया जाएगा।     

*10 जनवरी को उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र व डॉ करणी सिंह स्टेडियम में होंगे कार्यक्रम*  

संयुक्त निदेशक  राठौड़ ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 08 से 9 बजे तक ''करें योग रहें निरोग'' कार्यक्रम के तहत सांसोलाव तालाब किनारे ''फ्लो योगा प्रैक्टिस'' करवाई जाएगी। सुबह 09 से दोपहर ढाई बजे तक राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) में ''ऊंटां री बातां'' कार्यक्रम के तहत ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट साज-सज्जा,ऊंट दौड़ और घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा।शाम 07 से रात 10 बजे तक डॉ करणी सिंह स्टेडियम में बेस्ट ऑफ राजस्थान फोक नाइट कार्यक्रम के तहत लोकल और राजस्थानी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी।

*11 जनवरी को रायसर में आयोजित होंगे कार्यक्रम*

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक  राठौड़ ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह 09 से दोपहर 1 बजे तक रायसर में ''दम-खम ग्रामीण खेल'' कार्यक्रम के तहत रस्साकशी, कुश्ती, कबड्डी, विदेशियों द्वारा पगड़ी बांधना,महिला मटका दौड़, देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच धोरों पर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर डेढ़ से शाम साढ़े 6 बजे तक ''रेत का समंदर'' कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी और डेजर्ट एक्सपीरियंस करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत पुष्कर के अजय रावत द्वारा सेंड आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन होगा। साथ ही हैंडीक्राफ्ट व फूड बाजार, भारतीय परंपरानुसार विदेशी जोड़े की शादी, कैमल सफारी, ऊंट गाड़ी सफारी, घुड़दौड़ का आयोजन होगा। शाम 06 बजे से रात 10 बजे तक रायसर में ही रंगीलो राजस्थान कार्यक्रम के तहत नॉर्थ ईस्ट, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत देश भर से आ रहे लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही जसनाथी संप्रदाय के लोगों द्वारा अग्नि नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। 

बैठक में एडिश्नल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, निगम उपायुक्त  यशपाल आहूजा, बीडीए उपायुक्त  ऋषि पांडे, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया, रायसर से शैलेन्द्र सिंह, एयरोमोटो से कर्नल वी.एस.राठौड़ समेत राज्य अभिलेखागार से डॉ नितिन गोयल, म्यूजियम से राकेश शर्मा, पशुपालन से संयुक्त निदेशक डॉ बिरमाराम, एनआरसीसी से  दिनेश मुंजाल पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक महेश व्यास, सहायक पर्यटन अधिकारी श्रीमती नेहा शेखावत एवं योगेश राय समेत विभिन्न होटल व्यवसायी व पर्यटन से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*****
*जिला स्तरीय किसान सम्मेलन* 
*उन्नत किसान समृद्ध किसान का सजीव प्रसारण*
*छात्रवृत्ति प्राप्त होने से कृषि संकाय छात्राओं के चेहरे खिले*
बीकानेर, 23 दिसम्बर। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन मंगलवार को मेड़ता में मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  अविनाश गहलोत भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। 
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का लाइव प्रसारण जिला स्तर पर रवींद्र रंगमंच पर किया गया। 
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किसान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 2 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की स्वीकृतियां जारी की गई। राज्य परियोजनाओं में कृषकों को एक हजार 200 करोड़ रुपए से अधिक राशि का हस्तांतरण किया गया। कृषि उद्यानिकी योजनाओं में 31 हजार 600 किसानों को 200 करोड रुपए की अनुदान स्वीकृत से लाभान्वित किया गया। कृषि आधार अनुदान में 5 लाख किसानों को 700 करोड रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 हजार 500 किसानों को 100 करोड रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 450 लाख पशुपालकों को 200 करोड रुपए की राशि जारी की गई। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल, सहायक निदेशक कृषि मीनाक्षी शर्मा, सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत, कृषि अधिकारी रामनिवास गोदारा ने किसान दिवस के अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। 
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि एवं उद्यान विभाग की विभिन्न अनुदानित योजनाओं के तहत राशि हस्तांतरण का लाभ दिया गया। कृषि महाविद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय प्रो. अरविंद झाझडिया, एग्री पोइंट डायरेक्टर अंकित गिरि, कृषि विभागीय अधिकारी प्रेमाराम, राजूराम डोगीवाल, मीनाक्षी पंवार, गिरिराज चारण, ममता, आनन्द हटीला, कविता गुप्ता, महेन्द्र प्रताप, मेघराज बंजारा, लक्ष्मण सिंह शेखावत, राजेंद्र पहाड़िया, देवेन्द्र सिंह, सोमेश तंवर इत्यादि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों के साथ बड़ी संख्या में कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
*****
*जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 30 दिसंबर को*
बीकानेर 23 दिसंबर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला स्तर पर बाल संरक्षण के क्रम में गठित जिला बाल संरक्षण इकाई से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार (30 दिसंबर) को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभागार में आयोजित होगी।
यह जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल संरक्षण अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरूण सिंह शेखावत ने दी।
*****
*खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र दौरा*

*लगातार दूसरे दिन कई कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, बीकानेर पंचायत समिति के गांवों को दी कई सौगातें*

*दो वर्ष में आमजन के विश्वास पर खरी उतरी ‘डबल इंजन’ सरकारः श्री गोदारा*

बीकानेर, 23 दिसम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे।इस दौरान उन्होंने बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 

  गोदारा ने राणीसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9.95 लाख रुपए की लागत से बनी चारदीवारी तथा 3 लाख रुपए की लागत से बने शौचालय का लोकार्पण किया। वहीं 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो कक्षा-कक्षों का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इनसे आमजन को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने आमजन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से राजस्थान, विकसित राज्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। 

*कक्षा-कक्षों का किया लोकार्पण, मुंगफली तुलाई केन्द्र का निरीक्षण*
 खाद्य मंत्री ने रुणिया बड़ा बास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 52.74 लाख रुपए की लागत से बने 4 कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करवाया जा रहा है। इनका लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिले तथा वे बेहतर शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे बढें़। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। सरकार के प्रयासों से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत मिली है। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और इनका लाभ लेने का आह्वान किया। 
उन्होंने यहां मुंगफली तुलाई केन्द्र का निरीक्षण किया और तुलाई व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य मिले, इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रही है। सरकार के प्रयासों से किसानों के चेहरों पर चमक आई है। सरकार ने किसानों के लिए कई नवाचार किए हैं। विभागीय अधिकारी किसानों तक इनकी जानकारी पहुंचाएं।

*हेमेरां में विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत*
  गोदारा ने हेमेरां में 10 लाख रुपए की लागत के ट्यूबवेल और सीसी ब्लाॅक कार्य तथा 10 लाख रुपए की लागत के सार्वजनिक श्मशान भूमि से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान खाद्य मंत्री ने गिव अप योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रारम्भ इस अभियान ने लाखों पात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया है। उन्होंने आह्वान किया कि 31 दिसम्बर तक सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से एनएफएसए का लाभ त्याग करें, जिससे वंचित पात्र लोगों को इससे लाभांवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिला इस अभियान के तहत सबसे आगे है। 

*स्कूल को मिली कई सौगातें*
 इस दौरान  गोदारा ने खारडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 लाख रुपए की लागत से उपलब्ध करवाए गए फर्नीचर, 11 लाख रुपए की लागत से हुए इंटर ब्लाॅक कार्य का लोकार्पण किया। वहीं विद्यालय में 56.10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 5 कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। उन्होंने राजेरा में ट्यूबवेल तथा 33/11 केवी जीएसएस में 5 एमवीए के 2 अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों को दिन में भी गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी और वे दिन में भी कृषि संबंधी काम कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्युत में विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। इससे आमजन को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर’ को साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इनके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। 

इस दौरान प्रधान राजकुमार कसवां, रामनिवास खीचड़, अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता निमिष लखनपाल, बाबूलाल जाखड़, सरपंच सुरजाराम ज्याणी, गणपत गोदारा और रामलाल गोदारा, भगवान राम खींचड़, सुगनाराम जाखड़, अखाराम गोदारा, छोटू राम नाई, मुकनाराम ज्याणी, तारनाथ सिद्ध, सांवर गोदारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
*****
*बज्जू क्षेत्र के दौरे पर रहीं जिला कलक्टर, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण*
*व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश*
बीकानेर, 23 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि मंगलवार को बज्जू क्षेत्र के दौरे पर रही। उन्होंने बज्जू पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्य पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ सीमांत क्षेत्र के लोगों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े, इसके मद्देनजर प्रतयेक कार्मिक जिम्मेदारी से कार्य करे और आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। स्वीकृत, प्रगतिरत और पूर्ण कार्यों की जानकारी ली। कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता से करवाने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने गोडू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यवस्था संबंधी फीडबेक लिया। दवाइयों और जांचों की स्थिति जानी। अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टाफ की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा इनमें और अधिक सुधार के निर्देश अस्पताल प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। 
श्रीमती वृष्णि ने गोडू महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया। यहां की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं का अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिले, इसके लिए सतत और समन्वित प्रयास किए जाएं। साथ ही स्टाफ की उपस्थिति, साफ-सफाई, फाइलों के संधारण आदि व्यवस्था में भी सुधार के निर्देश दिए। 
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सोहन लाल, उपखण्ड अधिकारी सावर मल रेगर, तहसीलदार  मदन सिंह यादव, विकास अधिकारी  त्रिभुवन सिंह तथा ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिवराज सिद्ध सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments