Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सेना भर्ती 29 जनवरी से, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह रहेगा निषेध सेना भर्ती तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया एसकेआरएयू का विजिट




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
24 दिसंबर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

सेना भर्ती के दौरान बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह रहेगा निषेध

सेना भर्ती तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया एसकेआरएयू का विजिट



https://bahubhashi.blogspot.com

सेना भर्ती 29 जनवरी से, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह रहेगा निषेध

सेना भर्ती तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया एसकेआरएयू का विजिट

*जिले में 29 जनवरी से 18 फरवरी तक होगा सेना भर्ती का बड़ा आयोजन*

बीकानेर, 23 जनवरी। जिले में अगले महीने 29 जनवरी से 18 फरवरी तक हो रही सेना भर्ती ( वर्ष 2025-26) की तैयारियों को लेकर मंगलवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का विजिट किया। इस दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और झुंझुनूं समेत पांच जिलों में सेना भर्ती के इंचार्ज कर्नल अंकुर कुमार ने बताया कि सेना भर्ती के दौरान बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा। 

सेना भर्ती इंचार्ज कर्नल अंकुर कुमार और उनकी पूरी टीम के साथ एडीएम सिटी रमेश देव,एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा, बीडीए उपायुक्त  ऋषि पांडे समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम इत्यादि का संयुक्त रूप से जायजा लिया और वहां ट्रैक तैयार करने, प्रतिभागियों के लिए पानी, भोजन,मेडिकल की व्यवस्था करने, टेंट, बिजली, बैरिकेडिंग, सेना टीम के ठहरने समेत एक-एक व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

कर्नल अंकुर कुमार ने बताया कि राजस्थान में ये पांचवी सेना भर्ती है इससे पहले इसी साल जोधपुर, कोटा, अलवर और सीकर में सेना भर्ती का आयोजन किया जा चुका है। कर्नल अंकुर कुमार ने बताया कि दौड़ के लिए मैदान पर ट्रैक बनाने के साथ साथ एक वैकल्पिक ट्रैक भी तैयार रखा जाएगा। ताकि बारिश होने की स्थिति में उसका इस्तेमाल किया जा सके। 

विजिट के दौरान सेना भर्ती से जुड़े मेजर मोहित नायर समेत सेना की पूरी टीम,सीएमएचओ डॉ पुखराज साध, एसकेआरएयू से छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एच.एल.देसवाल, एसोसिएट प्रो. अशोक शाक्य, डॉ बीडी नाथावत, समेत रोडवेज, परिवहन, खेल, शिक्षा, बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments