औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
28 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
महेश ट्रेड फेयर 2.0 : चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन का सफल समापन, भारी जनसमूह की उपस्थिति
महेश ट्रेड फेयर 2.0 के तीसरे दिन का कार्यक्रम अत्यंत उत्साह, ऊर्जा एवं जनभागीदारी के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुनराम मेघवाल (केन्द्रीय न्याय एवं कानून मंत्री, भारत सरकार) विशिष्ट अतिथि डॉ. बी.डी. कल्ला (पूर्व केबिनेट मंत्री, राज. सरकार) की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंत्री ने मेले का अवलोकन किया तथा आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को व्यापार, संस्कृति और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने वाला बताया।
तीसरे दिन इस्माइल खान लंगा पार्टी द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया। पारंपरिक लोक संगीत एवं रंगारंग प्रस्तुतियों पर उपस्थित जनसमूह झूम उठा और कार्यक्रम देर शाम तक आकर्षण का केंद्र बना रहा।
मेले के तीसरे दिन भारी संख्या में आमजन, व्यापारी, परिवार एवं युवा वर्ग ने मेला स्थल का भ्रमण किया। विभिन्न स्टॉल्स, व्यापारिक उत्पादों, खान-पान क्षेत्र एवं मनोरंजन गतिविधियों को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। पूरे मेला परिसर में उत्सव जैसा वातावरण बना रहा।
आयोजकों ने बताया कि महेश ट्रेड फेयर न केवल व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि लोक संस्कृति के संरक्षण और सामाजिक सहभागिता का भी सशक्त मंच बन रहा है। तीसरे दिन की अभूतपूर्व सफलता से आने वाले दिनों के कार्यक्रमों को लेकर लोगों में और अधिक उत्सुकता देखी जा रही है। मेले का समापन रविवार को होगा।





0 Comments
write views