Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ये सब काम हो जाएंगे : बीकानेर विकास प्राधिकरण की और से शहरी सेवा शिविर और अनुवृत्ति शिविर 16 से




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
13 दिसंबर 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi





https://bahubhashi.blogspot.com

ये सब काम हो जाएंगे : बीकानेर विकास प्राधिकरण की और से शहरी सेवा शिविर और अनुवृत्ति शिविर 16 से

बीकानेर, 13 दिसंबर। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 16 से 24 दिसम्बर तक अम्बेडकर भवन में शहरी सेवा शिविर-2025 एवं अनुवृत्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
शिविरों में लम्बित प्रकरणों यथा कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं, प्राधिकरण की स्वयं की योजनाओं के पट्टे जारी करना, बकाया लीज जमाकर फ्री होल्ड व लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना, नगरीय विकास अथवा आवासन मण्डल द्वारा निर्देशित ब्याज में छूट देना, भवन मानचित्र प्रकरण, निर्माण अवधि विस्तार के प्रकरण, नाम हस्तान्तरण, भूखण्डों के उप-विभाजन/पुर्नगठन, भूमि उपयोग परिवर्तन के प्रकरण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड के पट्टों जैसे प्रकरणों के निस्तारण हेतु अभियान का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान सरकार के 2 साल की अवधि के कार्यकाल में प्राधिकरण को प्राप्त जोन अथवा वार्ड वार विभिन्न समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए नगरीय विकास विभाग द्वारा 4 नवंबर 2025 को जारी आदेश की अनुपालना में कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत भू-आवंटनों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments