औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
26 नवंबर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजस्थान भाजपा कार्यकारिणी के 27 नक्षत्र : बीकानेर के ये चार नाम शामिल
कुल 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्रियों और कोषाध्यक्ष, प्रवक्ताओं के नाम की घोषणा
राजस्थान भाजपा कार्यकारिणी के 27 नक्षत्र : बीकानेर के ये चार नाम शामिल
कुल 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्रियों और कोषाध्यक्ष, प्रवक्ताओं के नाम की घोषणा
बीकानेर /जयपुर 27 नवंबर 2025 गुरुवार
आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नढ्ढा के निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी, ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनतापार्टी, राजस्थान द्वारा घोषित कार्यकारिणी में कुल 27 भाजपा नेताओं को दायित्व-पद सौंपे गए हैं। इनमें बीकानेर के एक महिला नेत्री सहित चार नेता-पदाधिकारी शामिल हैं।
कुल 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री बनाते हुए बाकी 7 को कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, प्रकोष्ठ प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी है।इनमें 7 प्रवक्ता, कार्यालय सचिव सोशल मीडिया प्रभारी, आईटी प्रभारी और मीडिया प्रभारी शामिल हैं।
सुरेंद्रपाल सिंह टीटी नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, बिहारी लाल बिश्नोई, छगन माहूर, हकरू माईडा, ज्योति मिर्धा, अलका मुन्दड़ा और सरिता गेना उपाध्यक्ष बनी हैं।
ये है घोषित कार्यकारिणी
उपाध्यक्ष
सरदार सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी
श्री नाहरसिंह जोधा
उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष
श्री मुकेश दाधीच
श्री बिहारी लाल विश्नोई
श्री छगन माहूर
श्री हकरू माईडा
जिला
श्रीगंगानगर
पाली
झुझुनु
बीकानेर
कोटा
बांसवाडा
डॉ. श्रीमती ज्योति मिर्धा
नागौर
उपाध्यक्ष
श्रीमती अल्का मुन्दड़ा
उदयपुर
उपाध्यक्ष
श्रीमती सरिता गेना
अजमेर
महामंत्री
श्री श्रवण सिंह बगड़ी
सीकर
महामंत्री
श्री कैलाश मेघवाल
हनुमानगढ
महामंत्री
श्री भूपेन्द्र सैनी
दौसा
महामंत्री
श्री मिथिलेश गौतम
अजमेर
मंत्री
श्री नारायण मीणा
जयपुर
मंत्री
श्री अजीत माडन
जयपुर
मंत्री
श्रीमती अपूर्वा सिंह
बीकानेर
मंत्री
श्री आईदान सिंह भाटी
जैसलमेर
मंत्री
श्रीमती एकता अग्रवाल
जयपुर
मंत्री
श्री नारायण पुरोहित
मंत्री
श्री सीताराम पोसवाल (गुर्जर)
सिरोही
सवाई माधोपुर
कोषाध्यक्ष
श्री पंकज गुप्ता
चुरू
सहकोषाध्यक्ष
डॉ. श्याम अग्रवाल
जयपुर
प्रकोष्ठप्रभारी
श्री विजेन्द्र पूनिया
हनुमानगढ
प्रवक्ता
श्री कैलाश वर्मा
जयपुरदेहात
प्रवक्ता
श्री कुलदीप धनकड
जयपुरदेहात
प्रवक्ता
श्री रामलाल शर्मा
जयपुरदेहात
प्रवक्ता
श्री दशरथ सिंह
बीकानेर
प्रवक्ता
श्री मदन प्रजापत
जयपुरदेहात
प्रवक्ता
श्रीमती राखी राठौड
जयपुर
प्रवक्ता
श्रीमती स्टेफी चौहान
जयपुर
कार्यालय सचिव
श्री मुकेश पारीक
जयपुर
प्रभारी, सोशियल मिडिया
श्री हीरेन्द्र कौशिक
जयपुर
प्रभारी, आई.टी.
श्री अविनाश जोशी
बीकानेर
मिडिया प्रभारी
श्री प्रमोद कुमार वशिष्ठ
जयपुर





0 Comments
write views