सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
30 जुलाई 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर धान मंडी में भगवान भोलेनाथ का जागरण 2 अगस्त को
बीकानेर । बीकानेर धान मंडी में 2 अगस्त 2025 शनिवार की रात्रि को भगवान भोलेनाथ का जागरण आयोजित किया जाएगा। जागरण में माणकपुर नागौर जिले के महावीर सांखला एंड पार्टी एवं बीकानेर के नारायण बिहाणी एंड पार्टी द्वारा भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति देंगे।
इस जागरण के साथ ही शहर में अब जागरणों का दौर शुरू हो जाएगा, जो अगले 20 दिनों तक चलेगा। जागरण प्रबंधक कमेटी से जुड़े अनाज व्यवसायी सतीश कुमार खत्री एवं मोती लाल पारीक ने बताया कि हर वर्ष की भांति बीकानेर कृषि उपज मंडी के प्रांगण में 2 अगस्त शनिवार की रात्रि को शंकर भगवान भोलेनाथ का 41 वां भव्य जागरण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आप सभी से निवेदन है कि इस भव्य जागरण में भागीदार बनें और अपने जीवन को सफल बनायें। समय रात्रि 9 बजे से भोर के 5 बजे तक।
0 Comments
write views