पूर्णवाला की रोही में हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने ली बैठक, बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा की
bahubhashi.blogspot.com
4 जून 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
पूर्णवाला की रोही में हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने ली बैठक, बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा की
*पौधारोपण की तैयारियों और पेयजल वितरण की स्थिति की ली जानकारी
बीकानेर, 4 जून। शिक्षा सचिव और जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दो दिन पूर्व पूर्णवाला की रोही में हुई घटना को गंभीरता से लिया। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस घटना के लिए जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जिले भर में ढीले तारों को दुरुस्त करवाया जाए। वरिष्ठ अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही असहनीय होगी और संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
प्रभारी सचिव ने बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पूर्णवाला की रोही में हुई घटना को बेहद गंभीरता से लिया।
बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बजट आवंटन के मुद्दों पर जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्यालय के अधिकारियों के सतत समन्वय में रहें। उन्होंने प्रत्येक बजट घोषणा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। विभिन्न घोषणाओं के संबंध में राज्य स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया। पूर्ण कार्यों की सूचना सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणाओं की समीक्षा की जाती है। इसके मद्देनजर प्रत्येक अधिकारी इनकी गंभीरता समझें।
प्रभारी सचिव ने इस वर्ष के पौधारोपण की तैयारियों के बारे में जाना। उन्होंने जिले की नर्सरियों में पौधों की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की समीक्षा की। गत वर्ष पौधारोपण में जिले की उपलब्धि की सराहना की और राज्य के पौधारोपण के लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण में शिक्षा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग पौधों की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव ने गर्मी के मद्देनजर पेयजल वितरण की स्थिति जानी। पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। कंटीजेंसी प्लान और इसके क्रियान्वयन के बारे में जाना।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बजट घोषणाओं की अब तक की प्रगति और विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में बताया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025




0 Comments
write views