Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देवी कुंड सागर का किया जाएगा जीर्णोद्धार, रास्ते के अतिक्रमणों को करेंगे ध्वस्त- सुरेश रावत, जल संसाधन मंत्री

देवी कुंड सागर का किया जाएगा जीर्णोद्धार, रास्ते के अतिक्रमणों को करेंगे ध्वस्त- सुरेश रावत, जल संसाधन मंत्री




bahubhashi.blogspot.com 
  4 जून 2025 बुधवार  
 खबरों में बीकानेर 

देवी कुंड सागर का किया जाएगा जीर्णोद्धार, रास्ते के अतिक्रमणों को करेंगे ध्वस्त- सुरेश रावत, जल संसाधन मंत्री
'अतिक्रमण हटाने के बाद भी पानी नहीं आया तो आईजीएनपी से भरेंगे देवी कुंड सागर तालाब'
जल संसाधन मंत्री ने देवी कुंड सागर का लिया जायजा

बीकानेर, 03 जून। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने 05 जून से 20 जून तक चलने वाले वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान से पहले मंगलवार शाम को रिडमलसर में देवी कुंड सागर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देवी कुंड सागर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। रास्ते के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाएगा ताकि देवी कुंड सागर में वर्षा जल की आवक पहले जैसे हो सके। 

 रावत ने कहा कि अगर अतिक्रमणों को हटाने के बाद भी वर्षा जल की आवक देवी कुंड सागर में नहीं हुई तो इंदिरा गांधी नहर के जरिए इस ऐतिहासिक सागर को पानी से भरा जाएगा। रावत को बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत सागर तालाब के पास 40 करोड़ की लागत से 138 बीघा जमीन में बनने वाली कबीर वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि कबीर वाटिका के डीपीआर बनाने का कार्य चल चल रहा है।

इस दौरान रावत ने देवी कुंड सागर परिसर में बने मंदिरों के दर्शन किए। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता, जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार, अतिरिक्त चीफ इंजीनियर मनोज मांझू, भूपेन्द्र सिंह यादव, एसई सुनील कटारिया, बीडीए अधिशासी अभियन्ता राजेंद्र बैरवा समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments