राष्ट्रीय संत सरजूदास जी महाराज के कोट धूणी तप के 18 वर्ष हुए पूर्ण, दो दिवसीय आयोजन 4 जून से
bahubhashi.blogspot.com
4 जून 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
राष्ट्रीय संत सरजूदास जी महाराज के कोट धूणी तप के 18 वर्ष हुए पूर्ण, दो दिवसीय आयोजन 4 जून से
बीकानेर। राष्ट्रीय संत सरजूदास जी महाराज के कोट धूणी तप का पूर्णाहुति कार्यक्रम 4 व 5 जून को गंगाशहर-सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम में किया जाएगा। राष्ट्रीय संत सरजूदासजी महाराज ने बताया कि परम पूज्य सियाराम जी के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य श्रीश्री 1008 महंत श्री रामदास जी महात्यागी जी गुरु महाराज की कृपा से कोट धूनी तप अनुष्ठान की पूर्णाहुति होने जा रही है। 4 जून बुधवार को प्रात: 8 बजे से रामायण पाठ एवं 5 जून, गुरुवार को गुरु वंदन, आरती, पूजन, हवन धूणी पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय संत सरजूदासजी महाराज का द्वारा बसन्त पंचमी से गंगादशहरे तक रोजाना तीन घंटे तक कोट धुनि का अनुष्ठान विगत 18 वर्षों से किया जाता रहा है। लगातार चार माह तक चलने वाले इस तप की अवधि 1८ वर्ष होती है। साधना में मूल रूप से राम नाम के मंत्र का जप किया जाता है। यह तप स्वयं के लिए नहीं बल्कि संसार कल्याण के लिए होता है। खास बात यह है कि इस बार महाकुंभ प्रयागराज अखाड़े के दौरान भी सरजूदास जी महाराज ने संगम तट के समीप कोटधुनी तप किया।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025




0 Comments
write views