Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जीवन जीना है तो ओमजी जैसा जीओ, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी- गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक चंडीगढ़ प्रसिद्ध विधिवेत्ता ओम आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम

जीवन जीना है तो ओमजी जैसा जीओ, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी- गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक चंडीगढ़

प्रसिद्ध विधिवेत्ता ओम आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम




bahubhashi.blogspot.com 
 29 मई 2025 गुरूवार  
 खबरों में बीकानेर 

जीवन जीना है तो ओमजी जैसा जीओ, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी- गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक चंडीगढ़

प्रसिद्ध विधिवेत्ता ओम आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम 

बीकानेर, 30 जून। पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक चंडीगढ़ गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि जीवन जीना है तो ओमजी जैसा जीओ। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कटारिया शुक्रवार शाम को रविन्द्र रंगमंच पर प्रसिद्ध विधिवेत्ता ओम आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि ओम आचार्य जी राजस्व के टॉप वकील थे। वे हमेशा सच्ची बात कहते थे। 

प्रसिद्ध विधिवेत्ता, पूर्व विधायक औऱ लोकतंत्र सेेनानी आर.के.दास गुप्ता ने कहा कि ओम आचार्च जी का पूरा खानदान बीकानेर के लिए पूजनीय है। कार्यक्रम को आशीर्वचन रामझरोखा कैलाश धाम के महामंडलेश्वर सरजूराम महाराज ने दिया। कार्यक्रम में ओम आचार्य की सुपौत्री श्रीमती निकिता आचार्च ने पारिवारिक परिष्भूमि और राजनीतिक पृष्टभूमि को लेकर अपने संस्मरण सुनाए।  

कार्यक्रम में विश्वकर्मा बोर्ड के चेयरमैन  रामगोपाल सुथार, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ, बीकानेर पश्चिम विधायक  जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, नोखा के पूर्व विधायक श्री बिहारी बिश्नोई, लोकेश ललित चतुर्वेदी, श्रीमती सुमन छाजेड़,  श्याम पंचारिया ने संबोधित करते हुए  ओम आचार्च को महान व्यक्तित्व का धनी बताया। स्वागत भाषण  विजय आचार्य ने देते हुए अतिथियों का स्वागत किया और  ओम आचार्य की जीवनी पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के आखिर में धन्यवाद ज्ञापन ओम आचार्य स्मृति संस्थान के अध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल ने दिया। मंच संचालन ओम आचार्य स्मृति संस्थान के महामंत्री  बनवारी लाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सीताराम भांभू, सुरज स्वामी,  गोपाल गहलोत, एडवोकेट सत्यनारायण तिवाड़ी, भवानी शंकर आचार्य,  उम्मेद सिंह शेखावत,  अविनाश व्यास, एडवोकेट  सतपाल सिंह शेखावत समेत बीकानेर के जनप्रतिनिधियों समेत गणमान्य लोगों से रविंद्र रंगमंच सभागार खचाखच भरा हुआ था। 

*लोकतंत्र सेनानियों ने सुनाए संस्मरण*
लोकतंत्र सेनानियों का एक प्रतिनिधि मंडल  हनुमान चांडक के नेतृत्व में दोपहर में सर्किट हाउस में पंजाब राज्यपाल से मिला और जेल यात्राओं के संस्मरण सुनाए। इससे पहले  कटारिया आमजन से भी सर्किट हाउस में मिले।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments