खबरों में बीकानेर
जल संरक्षण से संबंधित प्रेरणादायी संदेशयुक्त पतंगों का विमोचन एवं वितरण

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
जल संरक्षण से संबंधित प्रेरणादायी संदेशयुक्त पतंगों का विमोचन एवं वितरण
बीकानेर, 28 अप्रैल। जलदाय विभाग द्वारा सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में 'जल का सरक्षण कैसे हो' श्लोगन लिखी पतंगों का अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया, अधिशाषी अभियंता बलवीर सिंह, प्रीतम मोदी, दारा सिंह, नितेश सागर, धर्मेंद्र कुमावत, बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास, अतिरिक्त प्रभारी नियंत्रण कक्ष योगेश बिस्सा एवं सहायक अभियंता व समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में किया गया l इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने जल की उपयोगिता का जिक्र करते हुए जल संरक्षण पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की अपील की, इसी तरह अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि संदेशयुक्त पतंगों को ज्यादा से ज्यादा जनता में वितरित करते हुए उन्हें जल सरक्षण के लिये प्रेरित भी करें। बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि बीकानेर स्थापना दिवस के मौके पर जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जल संरक्षण हेतु जनता को प्रेरित करने के लिये पतंगों के माध्यम से जल संरक्षण के श्लोगन एक अच्छा कदम है और निश्चित रूप से इसका जनता में एक अच्छा संदेश जाएगा।





0 Comments
write views