खबरों में बीकानेर
दुर्लभ रेडियो की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
दुर्लभ रेडियो की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन
*बीकानेर स्थापना दिवस पर आयोजित रेडियो प्रदर्शनी को एक हजार से ज्यादा लोगो ने देखी
बीकानेर, 28 अप्रैल। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर चल रही रेडियो प्रदर्शनी सोमवार को सादगी के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में सीनियर पत्रकार बृजेश सिंह , बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, साहित्यकार कमल रंगा , रेडियो संग्रहकर्ता दिनेश माथुर उपस्थित थे । मंगलवार के दिन सैकड़ो लोगों ने पुराने रेडियो को देखकर और उनमें चल रहे गीत और भजनों को सुनकर रोमांचित हो उठे। सोमवार को प्रदर्शनी स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शकों की चहल-पहल रही जो शाम तक जारी रही। रेडियो प्रदर्शनी को एक हजार से ज्यादा लोगो ने देखा। प्रभारी अज़ीज़ भुट्टा ने बताया कि रेडियो इतिहास के गवाह रहे देशी-विदेशी और ऐतिहासिक रेडियो की प्रदर्शनी राव बीकाजी संस्थान कि तरफ से आयोजित दुर्लभ पुराने क्लासिकल रेडियो की प्रदर्शनी 28 अप्रेल तक तीन दिनों चलिए जिसमें हजारों लोगों ने पुराने रेडियो को देखा। तक दर्शकों की रेलम पेल रही जिसे बड़ी ही उत्सुकता के साथ भजनों और गानों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर मोहम्मद फारूक चौहान संजय पुरोहित, आत्माराम भाटी, अभिषेक आचार्य ,ललिता माथुर, प्रखर माथुर, कनिक माथुर ,शुशील, परमिंदर ,रीटा माथुर, राजेश सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।





0 Comments
write views