Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : ताजिया बनाने वालों का हुआ सम्मान




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


1
बीकानेर : ताजिया बनाने वालों का हुआ सम्मान 

2
बीकानेर में इमाम हुसैन की याद में उमड़ा जन सैलाब निकले ताजिए, 27 ताजिया बनाने वालों का सम्मान

1
बीकानेर 
अंजुमन इंतजामिया कमेटी नौगजा पीर दरगाह द्वारा हर साल की तरह इस साल भी प्रकाश चित्र सिनेमा के सामने ताजियेदारों का हुआ सम्मान अंजुमन इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा सरक्षक मोहम्मद इकबाल शेख ने बताया कि 35 ताजिया बनाने वालों का सम्मान किया प्रवक्ता अनवर अजमेरी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ बीडी कल्ला पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद हाजी जिया उर रहमान आरिफ अब्दुल मजीद खोखर हाफिज एम रफीक कादरी पूर्व जेलर इकबाल भाटी फरमान अली शाहनवाज हुसैन शहर काजी बाबू जयशंकर जोशी सैयद अख्तर अली चूड़ीगर महबूब रंगरेज दुर्गादास किराडू असलम एडवोकेट जफर महावत कोश लेस गोस्वामी मोहम्मद रफीक भाटी शाकिर हुसैन अतिथि आदि उपस्थित थे संचालन एम रफीक कादरी ने किया संस्था के अध्यक्ष रमजान कच्छावा ने सबका आभार व्यक्त किया। 

2
बीकानेर में इमाम हुसैन की याद में उमड़ा जन सैलाब निकले ताजिए, 27  ताजिया बनाने वालों का सम्मान 

बीकानेर। बुधवार को यौम- ए- आशूरा यानी मोहर्रम की दसवीं तारीख पर जिले भर के विभिन्न इमामबाड़ों में रखे गए सैकड़ों छोटे/बडे ताजिये करबला में शाम के समय सुपुर्द-ए-खाक किए गए।
ताजियों के साथ लोग मर्शिया, नौहाख्वानी और सलाम पेश कर रहे थे। इस दौरान या हुसैन, या अली, या अब्बास की सदाओं से शहर से लेकर जिले का हर कस्बा गूंजता रहा। बीकानेर मे कस्साई की बारी के अन्दर-बाहर एवं सुभाष मार्ग स्थित बडी करबला के पास मेले सरीखा माहौल था। जगह-जगह लंगर तकसीम कराया जा रहा था। मोहल्ला गुजरान के मोहर्म में इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए  मोहर्रम  के आगे हजरत इमाम हुसैन के अनुनायियों द्वारा जुलूस मे मुस्लिम गुजरान समाज के लोगों ने शरीर पर कोड़े बरसाकर, सिर से शीशे तोड़कर गम की इजहार किया।
बीकानेर शहर में शितला गेट स्थित मौहल्ला दमामियान,  हमालान, पींजरान, छिपान,चुडीघरान समाज के मोहर्रमो को कर्बला मे सुर्पुद खाक करने के समय अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। ताजिया बनाने वालों को सम्मानित किया गया अंजुमन इंतजामिया कमेटी नोगजा पीर दरगाह द्वारा इमाम हसन हुसैन की शहादत को याद करते हुए ताजियेदारो को संमानित किया गया अध्यक्ष पार्षद रमजान अली कच्छावा ने बुधवार को  बताया कि 
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बीडी कल्ला, अध्यक्षता पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद एवं 
 कांग्रेस नेता बाबू जयशंकर जोशी के सानिध्य में ताजिया बनाने वाले लाइसेंस धारकों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर शहर काजी शाहनवाज हुसैन, हाफिज फरमान अली, कांग्रेस नेता जियाउर्रहमान आरिफ, कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी, वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अख्तर अली चूडीगर, समाज सेवी दुर्गा शंकर किराडू, कांग्रेस युवा नेता मेहबूब अली रंगरेज,  ऐडवोकेट शमशाद अली, ऐडवोकेट असलम खान आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे ।अंजुमन इंतजामिया कमेटी के संरक्षक 
शेख मोहम्मद इकबाल ने बताया कि इस अवसर पर  27  ताजियादारो को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम यातायात व्यवस्था बनाने में कमेटी के तकरीबन 30 सदस्यों ने सहयोग किया।कमेटी ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन एम रफीक कादरी ने किया।
(फोटो 01 ताजिया बनाने वाले लाइसेंस धारकों का सम्मान करते हुए पूर्व मंत्री बीडी कल्ला।)
(फोटो 02 ताजिये जाते हुए कर्बला की ओर।) 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies