Type Here to Get Search Results !

धरणीधर परिसर में सघन पौधारोपण अभियान का आगाज गुरुपूर्णिमा को पहले दिन महिलाएं लगाएंगी पीपल के 111 पौधे




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



धरणीधर परिसर में सघन पौधारोपण अभियान का आगाज गुरुपूर्णिमा को

पहले दिन महिलाएं लगाएंगी पीपल के 111 पौधे

बीकानेर, 17 जुलाई। (MNS) आचार्य धरणीधर ट्रस्ट व टीम धरणीधर द्वारा गुरु पूर्णिमा (21 जुलाई) से धरणीधर मैदान में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। पहले दिन महिलाओं द्वारा पीपल के 111 पौधे लगाए जाएंगे। 
इस संबंध में बुधवार को बैठक आयोजित हुई। इसमें संरक्षक राम किसन आचार्य, राजेश चूरा, ट्रस्ट अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य सचिव दुर्गा शंकर आचार्य, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य और जगमोहन आचार्य सहित अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे। 
रामकिसन आचार्य ने बताया कि श्रवण मास में कुल 500 पौधे रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें नीम, खेजड़ी और बड़ सहित अन्य क्षेत्रीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया की गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ पं. घनश्याम आचार्य व साधु संतों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत पहले विधि विधान से पीपल की पूजा कर इस अभियान की शुरुआत की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies