6/recent/ticker-posts

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्यक्रम जारी 6 से 22 जनवरी तक लिए जाएंगे दावे और आपत्तियां








💃











👉


मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्यक्रम जारी

6 से 22 जनवरी तक लिए जाएंगे दावे और आपत्तियां


बीकानेर ,11 दिसंबर । 1 जनवरी 2024 की अर्हता के आधार पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।


 जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 1 जनवरी 2024 की अर्हता के आधार पर यह कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा। 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूचियां के तहत दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।

 इसी प्रकार 20 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का वार्ड सभा अथवा ग्राम सभा में पठन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समस्त मतदान केंद्रों पर 21 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवधि के दौरान प्राप्त होने वाले दावे और आपत्तियों का निस्तारण 2 फरवरी 2024 तक कर दिया जाएगा ।6 फरवरी 2024 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


*सहायक मतदान केंद्रों के लिए मांगे प्रस्ताव*


भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त सहायक मतदान केंद्र बनाने हेतु ईआरओ से प्रस्ताव मांगे गए हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में जिले में 1627 मूल तथा 13 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। 


 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने की प्रस्ताव लेकर भारत निर्वाचन आयोग को भिजवाए जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ