Type Here to Get Search Results !

विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला कलक्टर वृष्णि ने दिए पंचायत समिति पूगल को 2 लाख, 7 ग्राम पंचायतों व 2 संस्थानों को 50-50 हजार रूपए के नकद पुरस्कार




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला कलक्टर वृष्णि ने दिए पंचायत समिति पूगल को 2 लाख, 7 ग्राम पंचायतों व 2 संस्थानों को 50-50 हजार रूपए के नकद पुरस्कार

रणजीतपुरा की एएनएम मधु श्रीवास्तव पूरे राज्य में अव्वल

जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का हुआ आगाज

बीकानेर, 11 जुलाई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को विश्व जनसँख्या दिवस को समारोहपूर्वक मनाया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल सभागार में आयोजित हुआ। परिवार कल्याण के लिए वर्ष पर्यंत श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी द्वारा नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम अंतर्गत सर्टिफाई हुए संस्थानों व जिला गुणवत्ता प्रकोष्ठ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बज्जू के रणजीतपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम मधु श्रीवास्तव को पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहने पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 11000 रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आगाज हो गया, जो 24 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़े में परिवार कल्याण हेतु सघन नियत सेवा दिवस आयोजित किए जाएँगे।    
इस अवसर पर जिला कलेक्टर वृष्णि ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता से सभी के सामूहिक और सतत प्रयासों पर निर्भर रहती है। उन्होंने उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को आगे भी और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया।
डॉ गुंजन सोनी ने गुणवत्तापूर्ण परिवार कल्याण सेवाओं द्वारा जिले को जनसंख्या स्थिरीकरण की ओर अग्रसर करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। उप निदेशक बीकानेर जोन डॉ राहुल हर्ष ने कहा कि भारत में शहरों की जनसंख्या वृद्धि दर यूरोपीय देशों से भी कम होने लगी है, जो परिवार कल्याण के प्रति आई चेतना को दर्शाता है। आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल, पॉवर्टी इंडेक्स में शामिल स्वास्थ्य विभाग के सूचकांक को और सुधारने का आह्वान किया।
सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले की फर्टिलिटी दर 2.7 तक लाने के लिए सभी अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी व आशाएं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सीमित प्राकृतिक संसाधनों के परिपेक्ष्य में सीमित जनसंख्या की श्रेष्ठता प्रतिपादित की। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण व आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 1987 में मनाना शुरू किया गया। इस समय विश्व की जनसंख्या 5 अरब हो चुकी थी और आज यह बढ़कर 8 अरब पहुंच गई है। यह परिवार कल्याण कार्यक्रम की आवश्यकता को दर्शाती है। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष बिश्नोई, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डीटीओ डॉ. सी. एस. मोदी व डॉ नवल किशोर गुप्ता ने भी परिवार कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सञ्चालन जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी मालकोश आचार्य ने किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नवनीत आचार्य, दीपक गोदारा, भंवर सिंह सहित नर्सिंगकर्मी, आशा सहयोगिनियां व आमजन उपस्थित रहे।

*ये हुए सम्मानित*
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में प्रथम रही पंचायत समिति पूगल के लिए ब्लॉक सीएमओ डॉ मुकेश मीणा को 2 लाख रुपए का चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 
ग्राम पंचायत कक्कू के लिए हेमेंद्र सिंह व डॉ अंकित, बादनू के लिए श्री मालाराम व डॉ लता चंदन, ऊपनी के लिए कमला देवी व डॉ कीर्ति सिंह, गडियाला के लिए रामेश्वर भूतड़ा व डॉ उमाशंकर यादव, बज्जू के लिए मोहनलाल कप्तान व डॉ कोजाराम धतरवाल, राजासर भटियान के लिए हनुमान सिंह, डॉ कोमल चौधरी व दिलीप बिस्सा, ग्राम पंचायत नौरंगदेसर के लिए भगवानाराम मेघवाल व डॉ उत्कर्षा पुरोहित, भीखनेरा के लिए श्री महेंद्र व डॉ लीलाधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर के लिए डॉ लीलाधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंबलू के लिए डॉ राशि सोनी को 50 हजार रूपए चेक, प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल ₹7,00,000 के नकद पुरस्कार परिवार कल्याण प्रोत्साहन के लिए वितरित किए गए।
व्यक्तिगत पुरस्कार योजना के अंतर्गत सुजान देसर की एएनएम सुंदर देवी, हदां की एएनएम सुभिता कुमारी, नर्सिंग अधिकारी अनिल मोदी सहित 15 को, वहीं आशा सहयोगिनी मंजू शर्मा, गुलाब कंवर, संतोष देवी सहित 9 आशा सहयोगिनियों को सम्मानित किया गया।
गैर सरकारी संस्थानों में परिवार सेवा संस्थान स्त्री क्लीनिक के लिए पूजा पाठक, वात्सल्य वूमेन एंपावरमेंट ट्रस्ट के लिए सुपर्णा मेहता व विशाल व्यास, अंश एड फाउंडेशन के लिए रमेश चौधरी, रुद्राक्ष फाउंडेशन के लिए डॉ आर एल बिश्नोई व एफआरएचएस इंडिया के लिए श्री निखिल को सम्मानित किया गया।
*राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के लिए यह हुए सम्मानित*
एनक्वास सर्टिफिकेट प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरासर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्वोदय बस्ती, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रांधी व उत्तम देसर के प्रभारियों व टीम को सम्मानित किया गया जबकि जिला गुणवत्ता प्रकोष्ठ में उत्कृष्ट योगदान के लिए दंत चिकित्सक डॉ रोचक सोनी, नर्सिंग ऑफिसर महिपाल सिंह, किशोर सिंह व पीएचएम रितेश गहलोत को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
*परिवार कल्याण स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित*
परिवार कल्याण स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर एएनएम राजकुमारी को, दूसरे स्थान के लिए सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम नारायण ओझा तथा तृतीय स्थान के लिए डीईओ महेश पुरोहित को सम्मानित किया गया। साथ ही चौथे स्थान के लिए आशा सहयोगिनी उर्मिला बिश्नोई को भी सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies