Type Here to Get Search Results !

शेयर मार्केटिंग में बडा मुनाफे का झांसा देकर 1.24 करोड की ठगी करने वाले गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना साइबर अपराध की कार्यवाही



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



शेयर मार्केटिंग में बडा मुनाफे का झांसा देकर 1.24 करोड की ठगी करने वाले गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना साइबर अपराध की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस. ने बताया कि पुलिस थाना साइबर अपराध के प्रकरण संख्या 11/2024 धारा 316(2), 318(4), 112 व 61 भारतीय न्याय सहिता (बी.एन.एस.) 2023 पुलिस थाना साईबर अपराध जिला अजमेर मे परिवादी के साथ शेयर मार्केटिंग मे बड़ा मुनाफे का झांसा देकर 1.24 करोड की ठगी करने वाले गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार किये गये ।

घटना का विवरण  06.07.2024 को परिवाद के साथ अज्ञात आरोपीगण द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क कर शेयर मार्केट में बडा मुनाफा देने का झांसा देकर मोतिलाल ओसवाल पी.एम.एस का फर्जी एप्प डाउनलोड करवाकर उक्त एप्प के माध्यम से टुकड़ो में करीबन 1.24 करोड रूपये की ठगी के सम्बन्ध मे रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस थाना साइबर अपराध पर प्रकरण संख्या 11/2024 धारा 316(2). 318 (4) भारतीय न्याय सहिता (बी.एन.एस.) 2023 में दर्ज कर अनुसंधान मनीष चारण उनि द्वारा शुरू किया गया।

 दौराने अनुसंधान अनुसधान अधिकारी  मनीष चारण उ.नि. के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारी एवं बैंक प्रबंधकगण से सहयोग प्राप्त कर आरोपीयो को चिन्हित किया जाकर उन में से दो आरोपी एक  हरिश शर्मा व  रघुनाथ को गिरफ्तार किया। मुल्जिम हरिश शर्मा के कब्जे से 16,56,800 रूपये तथा दो मोबाइल फोन तथा मुल्जिम रघुनाथ के कब्जे से 11 स्मार्ट फोन व 1 कीपेड फोन, 4 बैक पीएनबी बैंक की अन्य व्यक्तियों की पासबुक, अन्य व्यक्तियो के 4 एटीएम डेबिट कार्ड, 8 मोबाइल सीम कार्ड व 2,90,000 नकद जप्त किये गये। प्रकरण में अब तक 28 अन्य आरोपीयों को नामजद किया गया है जिनकी तलाश जारी है।

 अब तक प्रकरण में दोनो आरोपीयों से 19,46,800 रूपये तथा 8,75,500 रूपये बैंक खातों में फ्रीज करवायें गये हैं।

तरीका वारदात :

दोनो आरोपीयो अनुसंधान से ज्ञात हुआ है कि साइबर धोखाधडी/ठगी करने के लिए विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म माध्यम से लोगों को अच्छा मुनाफा का झांसा देकर निवेश के नाम पर फर्जी तरीके से प्राप्त बैंक खातों

में रकम डलावकर क्रिप्टोकरेंसी / यूएसडीटी में बदल कर उक्त क्रिप्टोकरेंसी / यूएसडीटी को भारतीय मुद्रा रूपयों में बदलकर फर्जी तरीके प्राप्त अन्य बैंक खातो में डलवाकर नकद निकाल लेते हैं। गिरोह शामिल अन्य शेष मुल्जिमानों

की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

टीम सदस्य-

1.  मनीष चारण उनि थाना साइबर अपराध, अजमेर

2. शंकर सिंह रावत सउनि जिला स्पेशल टीम प्रभारी, अजमेर।

3.  रणवीर सिंह सउनि साईबर सैल, अजमेर

4.  दुर्गेश सिंह साइबर सैल. अजमेर

5.  रामनिवास हैड कानि 2001 पुलिस थाना सिविल लाईन, अजमेर

6.  सीताराम हैड कानि 28 साइबर सैल अजमेर 

7.  गोपाल गौरा हैड कानि 1067 जिला स्पेशल टीम, अजमेर

8.  किशोर सिह हैड कानि 2004 थाना क्रिश्चियनगंज, अजमेर

9.  सुनिल मील हैड कानि 154 साइबर सैल अजमेर

10.  सोनू कानि 1389 पुलिस लाईन, अजमेर

11.  मुकेश टांडी कानि 783 जिला स्पेशल टीम, अजमेर 12. श्री रामनिवास कानि 2137 थाना साइबर अपराध, अजमेर

13.  मुकेश कुमार कानि 1109 थाना साइबर अपराध, अजमेर

14.  सुरेश चौधरी कानि 1015 थाना साइबर सैल, अजमेर 15. श्री आजाद कानि 1348 साइबर सैल, अजमेर

16.  जितेन्द्र कुमार कानि 2395 जिला स्पेशल टीम, अजमेर

17.  मुकेश सारण कानि 539 जिला स्पेशल टीम, अजमेर

18.  मोहन कानि 825 पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज, अजमेर

19.  मनोज सिह कानि 1772 जिला स्पेशल टीम अजमेर 20. श्री दिनेश कानि 3087 थाना साइबर अपराध,

अजमेर  जयपाल कानि 1009 थाना साइबर अपराध अजमेर 21.

22.  अजीत सिह कानि 738 साइबर सैल, अजमेर

23.  सुरेन्द्र सिह कानि 2841 साइबर सैल अजमेर

24.  महिपाल कानि 644 पुलिस लाईन, अजमेर

25.  रामस्वरूप विश्नोई कानि 1716 जिला स्पेशल टीम, अजमेर 26. श्री विशाल चौधरी कानि 3130 जिला स्पेशल टीम अजमेर

27.  देवेन्द्र कुमार प्रोग्रामर, साइबर अपराध, अजमेर। 28. श्री रामदयाल कानि. 953 साईबर थाना, अजमेर।

विशेष आभार :-

1.  अरिजीत नंदी एवं  देवेन्द्र माथुर अधिकारीगण एयू बैंक जयपुर।



मुल्जिम नाम-

1.  हरिश शर्मा पुत्र  सजंय शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 20 मारूका बास कुचेर कुचेरा जिला नागौर


2.  रघुनाथ पुत्र श्री रामदेव चौधरी, निवासी ग्राम मांझी तह. डेगाना पुलिस थाना डेगाना जला नागौर।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies