2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
लोक उत्सव में कुतले खान ने समा बांधा
बीकानेर सिरमौर सम्मान से नौ विभूतियां सम्मानित
भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह के जन्मदिन पर आयोजन
बीकानेर 28 मई
भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत के जन्मदिन पर सुमंगल जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा रवींद्र रंगमंच के ओपन थियेटर में सोमवार शाम को लोक संगीत उत्सव और बीकानेर सिरमोर सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।
बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी , श्री विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार और राजस्थान भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला के आतिथ्य में संपन्न हुए कार्यक्रम में लोक गायक कुतले खान ने समा बांध दिया । राजस्थानी स्वर लहरियों में वाद्य यंत्रों के साथ कुतले खान ने गाना शुरू किया तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए । रात्रि 10 बजे तक कुतले खान ने केसरिया बालम ,आफरीन आफरीन, लाल पीली अंखियां जैसे गीतों पर तबले और खुड़ताल की जुगलबंदी ने मौजूद हजारों दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इन्हे किया सम्मानित : सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में जमीनी स्तर पर काम करने वाली नौ विभूतियों को बीकानेर सिरमौर सम्मान से नवाजा गया । अतिथियों के हाथों से जनसेवा के क्षेत्र में एडवोकेट जयनारायण व्यास , पर्यावरण और ग्राम स्वराज के क्षेत्र में निर्मल बरडिया , चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डॉ एम दाऊदी, युवा प्रेरक किशोर सिंह राजपुरोहित एवम राजवीर सिंह चलकोई , रक्तदान के क्षेत्र में मरुधर ब्लड हेल्पलाइन , मानव सेवा हेतु टाइगर फोर्स लूणकरणसर , निशुल्क विधिक पैरवी के लिए एडवोकेट राजेंद्र नायक और निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अक्खाराम चौधरी को सिरमौर सम्मान से नवाजा गया ।
विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने उदबोधन में इस तरह के आयोजन को जन्मदिन की सार्थकता बताते हुए लोक कलाओं के संरक्षण की बात कही ।
भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह ने इस आयोजन को सद्भाव , प्रेम और भाईचारे को समर्पित बताते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार जताया । उन्होंने जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनसेवा के संकल्प को दोहराया ।
कार्यक्रम में भाजपा नेता शशि शर्मा , उद्योग जगत से जुड़े सुभाष मित्तल , जुगल राठी , जितेंद्र सुराना , भंवर पुरोहित , आर के सुथार , हरीश बी शर्मा , विकास भास्कर , गौरव शर्मा, डॉ अजय कपूर , ट्रस्ट से जुड़े पियूष पुरोहित , विक्रम सिंह भाटी, निमेष सुथार, देवीसिंह शेखावत , भंवर लाल जांगिड़, कुंदन सिंह राठौड , बृजमोहन रामावत , रफीक खा जेमरी (गीगासर), मनोज मूंढ, राहुल बाल्मिकी, दीपक सिंह राठौड़ , अयूब कायमखानी, गौरव सिंह कालीपहाड़ी, एडवोकेट सुनीता हटीला, सलावत खान , लेखराज नायक, आनंद जोशी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में शहर के प्रमुख राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता , जन प्रतिनिधि , अधिकारी एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment
write views