Type Here to Get Search Results !

अवैध हथियार रिवॉल्वर जप्त, आरोपी गिरफ्तार हथियार उपलब्ध करवाने वाले एक बाल अपचारी को किया गया निरूद्ध











✍️

अवैध हथियार रिवॉल्वर जप्त,  आरोपी गिरफ्तार 
हथियार उपलब्ध करवाने वाले एक बाल अपचारी को किया गया निरूद्ध

      श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री शिवरतन गोदारा RPS, वृताधिकारी वृत चिड़ावा के निकट सुपरविजन में श्री रविन्द्र कुमार उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला द्वारा कस्बा मण्ड्रैला में मुल्जिम कैफ को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से एक अवैध हथियार रिवाल्वर को जप्त किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दौराने अनुसंधान आरोपी को हथियार उपलब्ध करवाने वाले बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया। 
घटना व कार्यवाही विवरण - दिनांक 14.02.2024 को दोराने गस्त जरिये मुखबीर खास से ईतला मिली कि वार्ड न 08 कस्बा मण्ड्रेला मे रामदेव मंदिर के पास गली में एक लडका खडा हुआ है जिसने सोशल मिडिया साईट पर हथियार के साथ फोटो डाली थी अगर तुरन्त कार्यवाही की जावे तो उसके पास हथियार मिल सकता है जिस पर थानाधिकारी मण्ड्रेला मय जाब्ता के रवाना होकर रामदेव मंदिर के पास गली में लडके के पास पहुचा तो वहां पर एक लडका दिखाई दिया जिसको ज्यों का त्यो खडा रहने की हिदायत कर लडके का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम नाम कैफ पुत्र श्री आमीन जाति कसाई मुसलमान उम्र 19 साल निवासी वार्ड न.08 कस्बा मण्ड्रेला पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू का होना बताया। जिस पर शख्स कैफ की तलाशी ली गई तो उसके पास एक रिवाल्वर मिला जिसको लाईसेंस बाबत पुछा तो नहीं होना बताया। उक्त शक्स का यह कृत्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की नियत का पाया जाने पर शख्स कैफ के पास मिले अवैध रिवाल्वर को कब्जा पुलिस मे लिया जाकर मुल्जिम कैफ को अन्तर्गत धारा 3/25 आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर अभियोग संख्या 17/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना सुल्ताना द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। दौराने अनुसंधान मुल्जिम कैफ द्वारा अवैध रिवाल्वर बाल अपचारी से खरीदना बताया जिस पर कस्बा मण्ड्रेला से एक बाल अपचारी को fu:) किया गया। 
गठित टीम – 
1. श्री रविन्द्र कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला 
2. श्री कैलाशचन्द उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सुल्ताना  
3. श्री रतनलाल सउनि पुलिस थाना मण्ड्रेला 
4. श्री सांवरमल एचसी 2656 पुलिस थाना मण्ड्रेला
5. श्री हरेन्द्र कानि0 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
6. श्री मनोज कुमार कानि0 150 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
7. श्री कुलदीप कानि0 997 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
8. श्री दिनेश कुमार कानि 1328 पुलिस थाना सुल्ताना
9. श्री नरेन्द्र कानि 992 पुलिस थाना सुल्ताना

विशेष योगदान – 
1. श्री हरेन्द्र कानि0 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
2. श्री मनोज कुमार कानि0 150 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
गिरफ्तार आरोपी – कैफ पुत्र श्री आमीन जाति कसाई मुसलमान उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं0 08, कस्बा मण्ड्रेला पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू




*बीकानेर के खाजूवाला में भानीपुरा से रामसर छोटा तक 13 कि.मी. की सडक स्वीकृत*

*लगभग 5.20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण*

*घोषणा के मात्र 25 दिन में जारी हुई प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति*

*भानीपुरा आगमन पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री से की थी इस सड़क निर्माण की माँग*

*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उसी वक्त मंच से ही की थी सड़क निर्माण की घोषणा*

*बीकानेर/जयपुर, 15 फरवरी।* बीकानेर के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में भानीपुरा से रामसर छोटा तक 13 कि.मी. की डामर सड़क की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। लगभग 5.20 करोड़ की लागत से भानीपुरा से रामसर छोटा तक 13 कि.मी. की सड़क बनाई जायेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा बीकानेर में खाजूवाला की ग्राम पंचायत भानीपुरा में 20 जनवरी को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की माँग पर इस सड़क की घोषणा की थी। उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी के निर्देशन में विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 25 दिन में इस ग्रामीण सड़क की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies