Type Here to Get Search Results !

बाबा गंगाईनाथ जी के धाम गूंजे जयकारे, जागरण में देर रात चला भजन वाणियों का दौर






बाबा गंगाईनाथ जी के धाम गूंजे जयकारे, जागरण में देर रात चला भजन वाणियों का दौर 




















बाबा गंगाईनाथ जी के धाम गूंजे जयकारे, जागरण में देर रात चला भजन वाणियों का दौर 

  बीकानेर

 बाबा गंगाईनाथ जी महाराज के चालीसवें निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को जामसर में उनके समाधी स्थल साधू संतो का आवागमन शुरू हो गया। 

इस मौके पर बाबा गंगाईनाथ समाधि स्थल सेवा समिति की ओर से देर अपरान्ह सुंदरकांड पाठ तथा देर शाम जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में ख्यातिनाम गायक कलाकारों ने अपने भजनों और गुरूजनों की वाणियों सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


समिति के अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि जागरण में भजन वाणियों सुनने के लिये बीकानेर समेत प्रदेश के दूर दराज शहरों कस्बों से श्रद्धालूजन शामिल हुए।


 कहर बरपाती सर्दी के बावजूद जागरण स्थल पर भक्तजनों का सैलाब सा उमड़ पड़ा और देर रात चली भजन वाणियों के बीच बाबा गंगाईनाथ जी महाराज के जयकारें गूंजते रहे। जागरण में भक्तजनों और साधू संतों के लिये समिति की ओर भोजन के साथ चाय नाश्ते का बंदोबश्त किया गया।


 उन्होने बताया कि परम श्रद्धये बाबा गंगाईनाथ जी महाराज के निर्वाण दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंंखला में रविवार सुबह विशेष पूजा-अर्चना के बाद संत-समागम व महाप्रसादी होगा। जिसमें हजारों साधु-संत व भक्त-श्रद्धालु परिवार सहित बाबा को धोक लगाकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।

  रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया बाबा का धाम चालसवें निर्वाण दिवस के मौके पर जामसर के बाबा गंगाईनाथ महाराज के धाम की इस बार भव्य अंदाज में सजावट की गई है। आकर्षक साज-सज्जा और रंग बिरंगी लाईटिंग से बाबा का धाम जगमगा रहा है। 

आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि बाबा के धाम के प्रति अटूट श्रद्धा के चलते समिति की युवा टीम ने आकर्षक सजावट की है। वहीं सेवादार कहर बरपाती सर्दी के आलम में भंडारे की तैयारी में जुटे हुए है।
 

निर्वाण दिवस पर बाबा के धाम में धोक लगाने आये साधू संतों और श्रद्धालूजनों की सेवादारी के लिये समिति के सेवादारों में जबरदस्त उत्साह है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies