Type Here to Get Search Results !

राजस्थानी भाषा को संवैधानिक-राजभाषा की मान्यता शीघ्र मिले-रंगा



















राजस्थानी भाषा को संवैधानिक-राजभाषा की मान्यता शीघ्र मिले-रंगा

बीकानेर 
महान् इटालियन विद्वान डॉ. टैस्सीटोरी की स्मृति में दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाज राजस्थानी मान्यता के संकल्प से हुआ।

बीकानेर 21 नवम्बर, 2023
 करोड़ों लोगों की अस्मिता एवं जन भावना के साथ सांस्कृतिक पहचान हमारी मातृभाषा राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता एवं दूसरी राजभाषा का वाजिब हक शीघ्र मिले। इसी केन्द्रीय भाव के साथ प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा गत साढ़े चार दशकों से चली आ रही परंपरा के चलते महान् इटालियन विद्वान राजस्थानी पुरोधा 
डॉ. लुईजि पिओ टैस्सीटोरी की 104वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय ‘‘ओळू समारोह’’ का आगाज आज प्रातः प्रथम दिवस प्रारंभ हुआ।


 कार्यक्रम के संयोजक संस्कृतिकर्मी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे सैकड़ों युवा पीढी के बालक-बालिकाओं को राजस्थानी मान्यता एवं मातृभाषा को जीवन व्यवहार में अधिक से अधिक प्रयोग करने के साथ मातृभाषा राजस्थानी के प्रति अपने आत्मिक एवं भावनात्मक भाव के साथ संकल्प दिलवाया गया।


 युवा रचनाकार आशिष रंगा ने संकल्प-पत्र का वाचन करते हुए कहा कि हमें हमारी मां, मातृभुमि एवं मातृभाषा के प्रति सजग रहकर मान-सम्मान करना चाहिए। हमारी मातृभाषा जिसका हजारों वर्षों पुराना साहित्यिक-सांस्कृतिक वैभवपूर्ण इतिहास है। साथ ही हमारी मातृभाषा राजस्थानी भाषा वैज्ञानिक दृष्टि से सभी मानदण्डों पर खरी उतरती है, ऐसे में हमारी मातृभाषा को शीघ्र मान्यता केन्द्र व राज्य सरकार को देनी चाहिए। रंगा के इस कथन पर युवा पीढी के प्रतिनिधियों ने समर्थन किया।


 युवा शिक्षाविद् भवानीसिंह ने कहा कि राजस्थानी भाषा भारतीय भाषाओं में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है। ऐसी भाषा की अनदेखी करना दुखद पहलू है। अब सरकारों को भाषा के प्रति अपना संवेदनशील एवं सकारात्मक व्यवहार रखते हुए भाषा की मान्यता पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।


 इस अवसर पर संकल्प के प्रति अपना समर्थन जताने के साथ कई बालक-बालिकाओं ने मातृभाषा राजस्थानी से संबंधित छोटी-छोटी राजस्थानी भाषा की बाल कविता का वाचन भी किया। 


 राजस्थानी मान्यता संकल्प के इस आत्मिक एवं भावनात्मक आयोजन में अशोक शर्मा, सुनील व्यास, महावीर स्वामी, कार्तिक मोदी, नवनीत व्यास सहित अनेक राजस्थानी भाषा मान्यता के समर्थकों ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजस्थानी भाषा को उसका वाजिब हक शीघ्र मिले। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies