Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

तीन दिन चली प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में कला रसिकों ने अवलोकन किया



✳️✴️🔆










*खबरों में बीकानेर*

✍️


तीन दिन चली प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में कला रसिकों ने अवलोकन किया 

तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का समापन रामपुरिया महाविद्यालय में





बीकानेर
 बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के तत्वावधान में ललित कला विभाग के संयोजन में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का समापन बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण में समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पंकज जैन ने की।


 बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.पंंकज जैन एंव ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष अनिकेत कच्छावा ने कला विभाग की रिपोर्ट और  कला प्रदर्शनी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

वरिष्ठ चित्रकार योगेन्द्र पुरोहित ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी में विशेष बात ये भी कही जा सकती है की छात्रों ने सेलिबस से अतिरिक्त सृजन कार्य किया है !  

 व्याख्याता मास्टर शंकर रॉय ने सभी का आभार ज्ञापित किया ! प्रदर्शनी का बीकानेर के कला रसिकों और कला प्रेमियों ने अवलोकन किया ! 
 




Post a Comment

0 Comments