Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डोकरे को लाठियों से मारा, आरोपी फरार

खबरों में बीकानेर



















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*














*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻

डोकरे को लाठियों से मारा, आरोपी फरार

शराब ने नशे में युवकों ने वृद्ध की पीट-पीटकर कर दी हत्या
 
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में तीन जनों ने एक वृद्ध को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं,पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार छतरगढ़ के राजासर भाटियान में सोमवार देर रात विवाह समारोह में आरोपियों ने शराब पीने के बाद गांव केशुराम मेघवाल (65) पर लाठियों से हमला कर दिया। आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देख तीनों आरोपी केशूराम को अधमरा छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। एचएम सुनील कुमार के अनुसार मृतक के पुत्र खेताराम ने बरजू निवासी मुंशीराम पुत्र जोराराम मेघवाल, पूगल निवासी कोजाराम पुत्र जेठाराम मेघवाल और राजासर भाटियान निवासी दुलाराम पुत्र मोहनराम मेघवाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को तलाश कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।





C P MEDIA तहलका


📷



Post a Comment

0 Comments