Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पाकिस्तानी हवा भी बन रही बैरन..! राजस्थान में ओले-बारिश की चेतावनी

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


पाकिस्तानी हवा भी बन रही बैरन..!  राजस्थान में ओले-बारिश की चेतावनी 

जयपुर । राजस्थान में मंगलवार से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। इस वेदर सिस्टम का
असर करीब करीब पूरे राजस्थान में होगा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अलावा जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने इस सिस्टम का असर 7 जनवरी तक बने रहने की संभावना जताई है। 5 जनवरी को मौसम के यू-टर्न का सबसे ज्यादा असर रहेगा।जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान क्षेत्र
से आ रहे इस सिस्टम का सबसे पहले असर
सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में देखने को मिलेगा।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments